November 13, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

नए औद्योगिक यूनिट की स्थापना के लिए मिली एक दिन में ही मंज़ूरी

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब सरकार राज्य में मध्यम और स्माल स्केल इंडस्ट्री को उत्साहित करने की तरफ़ कदम उठा रही है । पंजाब सरकार ने जल्द से जल्द ज़रूरी मंज़ूरी देने की नीति के अंतर्गत फगवाड़ा की अयाना फार्म को एक दिन में ही मंज़ूरी दी है।

मंज़ूरी पत्र डिप्टी कमिशनर विशेष सारंगल ने अयाना फार्म के पार्टनर उद्योगपति अमन जैन को सौंपा। इस मौके अमन जैन ने बताया कि वह पंजाब के मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के बहुत धन्यवादी है,जिनके नेतृत्व में छोटे और स्माल उद्योगों को नई ईकाईयों की स्थापना और पुराने ईकाईयों के विस्तार के लिए तुरंत मंज़ूरी दी जा रही है, जिससे न केवल उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा बल्कि रोज़गार में भी विस्तार होगा।

उन्होंने बताया कि वह फगवाड़ा में ‘अयाना फार्म ’ का नया यूनिट स्थापित करना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने उद्योग विभाग के द्वारा अपेक्षित मंज़ूरी के लिए अप्लाई किया था, जिसको डिप्टी कमिशनर विशेष सारंगल की तरफ से उसी दिन मंज़ूरी दी गई। इस मौके डिप्टी कमिशनर ने निवेशको को मुबारकबाद देते कहा कि कपूरथला ज़िले में और विशेष कर फगवाड़ा में नए स्माल और मध्यम उद्योगों के वृद्धि के लिए अन्य गंभीर यत्न किये जाएंगे। इस अवसर पर उद्योग विभाग के जी.ऐम. सिमरजौत सिंह और कार्यकारी मैनेजर इकबाल कृशन शर्मा उपस्थित थे।


Share news