January 22, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

महिला स्वास्थ्य स्वच्छता पर जागरूकता कैंप 28 जनवरी को

Share news

जालंधर ब्रीज: सामाजिक सुरक्षा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 28 जनवरी को सिविल अस्पताल में प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक महिला स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं जागरूकता पर विशेष कैंप लगाया जा रहा है।

डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार पांचाल ने सामाजिक सुरक्षा व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि इस कैंप का अधिक से अधिक प्रचार किया जाए ताकि अधिक से अधिक महिलाएं इसका लाभ उठा सकें।

उन्होंने जिले की बालिकाओं/महिलाओं एवं ग्रेजुएट बच्चियों को इस कैंप का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।

सिविल अस्पताल में लगाए जा रहे कैंप में महिलाओं को स्वास्थ्य विभाग की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य जांच, दवाइयां व अन्य आवश्यक सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

इसके अलावा बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और पेंशन योजना जैसी जन कल्याणकारी योजनाओं के फार्म भी भरवाए जाएंगे।


Share news