April 10, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

आबकारी टीम द्वारा 2000 लीटर एक्स्ट्रा न्यूटरल अल्कोहल ज़ब्त

Share news

जालंधर ब्रीज: लुधियाना की आबकारी टीम द्वारा आज सी. आई. ए. पुलिस खन्ना के साथ एक सांझा कार्यवाही के दौरान दोराहा के नज़दीक 2000 लीटर एक्स्ट्रा न्यूटरल अल्कोहल ( ई. एन. ए.) ज़ब्त की गई।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये आबकारी विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि ई. एन. ए. कच्चा माल है जिससे शराब बनाई जाती है और यदि इसमें ज़हरीलापन फैल जाता है तो इस कारण ज़िला तरन तारन में दो साल पहले घटे हादसे जैसा बड़ा हादसा घट सकता है जिसमें कई मानवीय जानें चलीं गई थीं।

इस कार्यवाही के बारे जानकारी देते हुये प्रवक्ता ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर दोराहा के नज़दीक लुधियाना-चंडीगढ़ रोड पर नाका लगाया गया था। इस दौरान वाहन नंबर पी. बी. 09 एन 9001 नाके से भाग गया जिसका फिर दोराहा, लुधियाना तक पीछा किया गया। उन्होंने बताया कि दो व्यक्तियों गुरविन्दर सिंह और सुखदेव सिंह दोनों निवासी गाँव छिद्दां, अमृतसर को मौके पर ही काबू कर लिया गया।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि इनके कब्ज़े में से 8 बड़े ड्रंम ( 200 लीटर प्रत्येक) और 6 केन ( 30 लीटर प्रत्येक) भाव कुल 2000 लीटर एक्स्ट्रा न्यूटरल अल्कोहल ( ई. एन. ए.) बरामद की गई है।

उन्होंने बताया कि वाहन नंबर पी. बी. 09 एन 9001 को ज़ब्त कर लिया गया है और आगे जांच के बाद एफ. आई. आर. दर्ज की जायेगी।


Share news