November 22, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

विकास और उपलब्धियों में कपूरथला के लिए शानदार रहा 2022

Share news

जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल के नेतृत्व में वर्ष 2022 कपूरथला जिले के लिए विकास और उपलब्धियों के तौर पर शानदार रहा।मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जिले के फगवाडा सबडिवीजन में सरकार की तरफ से लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से मातृ एवं शिशु देखभाल अस्पताल लोकार्पण किया।

इसके इलावा मुख्यमंत्री ने कपूरथला में स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ बनने वाले मैडीकल कालेज की साइट का भी निरीक्षण किया, जिसका नाम श्री गुरु नानक देव जी के नाम पर रखा जाएगा। मैडीकल कालेज 20 एकड़ क्षेत्र में बनेगा और इस पर कुल 428.69 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
डिप्टी कमिश्नर विशेष सांरगल ने 75वें आजादी के अमृत महाउत्सव को समर्पित लोगों के हितों को मुख्य रखते हुए भंडाल बेट और सुजोकलिया में आम आदमी क्लीनिक का उद्घाटन किया।

कपूरथला जिले को ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के लिए “फंक्शनल हाउस होल्ड टैब” कनेक्शन प्रदान करने के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए “हर घर जल” पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। केंद्रीय जल आपूर्ति और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए देश के केवल 33 जिलों का चुनाव किया गया था।

पंजाब सरकार की ”मेरा घर मेरा मान” योजना में रैड लाइन के अधीन आने वाले घरों के मालिकों को हक दिलाने के लिए चल रहे ”मिशन लाल लकीर” के तहत बढिया प्रदर्शन करते हुए कपूरथला जिले को राज्य में पहला स्थान मिला है। पंजाब सरकार द्वारा 2025 तक टीबी को खत्म करने के लिए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए कपूरथला जिले के विशेष योगदान के तहत जिले को तपदिक (टीबी) के मामलों को कम करने में बढिया प्रदर्शन के लिए “ब्राउनज अवार्ड” से सम्मानित किया गया।

कपूरथला पंचायत समिति को शानदार प्रदर्शन के लिए केंद्र सरकार ने दीन दयाल उपाध्याय से सम्मानित किया। यह पुरस्कार केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 9 श्रेणियों जिनमें स्वच्छता, नागरिक सेवाओं, पेयजल, स्ट्रीट लाइट, बुनियादी ढांचे, प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण, कमजोर लोगों के लिए सामाजिक सुधार, आपदा प्रबंधन और राजस्व एकत्रित करना शामिल है में शानदार काम के लिए यह पुरस्कार दिया जाता है।

कांजली वेटलैंड को पर्यटन के केंद्र के रूप में बढ़ावा देने की पहल करते हुए 20 साल बाद कांजली वेटलैंड में आयोजित बैसाखी मेले के तहत पर्यावरण संरक्षण का आह्वान किया गया।पंजाब पुलिस में 10 हजार से अधिक विभिन्न पदों पर शुरू की भर्ती प्रक्रिया के लिए युवाओं को शारीरिक और लिखित परीक्षा के लिए तैयार करने के लिए ‘मिशन खाकी’ कर हर मैदान फतेह की शुरुआत की गई।

जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने और स्वरोजगार के लिए जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो कपूरथला ने विशेष मिशन ‘मेरा कारोबार मेरी पहचान’ की शुरूआत की है।कपूरथला जिले ने शानदार प्रदर्शन के साथ पूरे पंजाब में ‘ईज ऑफ डुइंग बिजनेस’ (उद्योगों के लिए बढिया माहौल) के क्षेत्र में पहला स्थान हासिल किया है।


Share news