April 9, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

कोविड केयर सैंटर से 21 ओर मरीजों को छुट्टी

Share news

जालंधर ब्रीज: जालंधर निवासियों के लिए बड़ी राहत की ख़बर है कि सरकारी मैरीटोरियस स्कूल जालंधर में बनाऐ गए कोविड केयर सैंटर में आज 21 और कोरोना प्रभावित मरीज़ों को छुट्टी दी गई।

कोविड केयर सैंटर से आज जिन मरीज़ों को छुट्टी दी गई उनमें गुरप्रीत सिंह, हरदीप सिंह, रणजीत सिंह, राजीव, रवि, गुरिन्दर सिंह, तारा चंद, राम राज, विनोद, सुरेश कुमार, राहुल, सुखजीत सिंह, दिनेश कुमार, करन कुमार, परमजीत सिंह, हरमेश लाल, पीटर सिद्धू, गुरजिन्दर सिंह,मलकियत सिंह और मनजीत राम शामिल हैं। इन मरीज़ों को कोरोना पॉजिटिव होने पर उपरांत कोविड केयर सैंटर में इलाज के लिए दाख़िल करवाया गया जहाँ सीनियर मैडीकल अधिकारी डा.जगदीश कुमार के नेतृत्व वाली समर्पित टीम की तरफ से इनका इलाज किया गया।

छुट्टी मिलने उपरांत इन मरीज़ों की तरफ से कैप्टन अमरिन्दर सिंह मुख्यमंत्री पंजाब के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की तरफ से कोविड -19 से प्रभावित लोगों को मानक इलाज उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद किया गया। उन्होनें कहा कि इस मुश्किल घड़ी में डाक्टरों और दूसरे सेहत स्टाफ की तरफ से किये गए बढ़िया इलाज की भी प्रशंसा की गई।

इस अवसर पर डाक्टरों और समूचे स्टाफ को बधाई देते हुए सिविल सर्जन डा.गुरिन्दर कौर चावला ने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से कोरोना वायरस ख़िलाफ़ लड़ी जा रही जंग दौरान यह एक बड़ी सफलता है। उन्होनें कहा कि मैडीकल माहिरों की वचनबद्धता और हरेक पंजाब निवासी ख़ास कर जालंधर निवासियों की दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ कोरोना वायरस ख़िलाफ़ जंग को जीत लिया जायेगा। सिविल सर्जन ने कहा कि डिप्टी कमिशनर जालंधर श्री घनश्याम थोरी के नेतृत्व में सेहत विभाग कोरोना वायरस ख़िलाफ़ जंग जीतने के लिए पाबंद है।


Share news