April 7, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

जिले के सरकारी स्कूलों के कायाकल्प के लिए 40 करोड़ रुपए जारी, युद्ध स्तर पर चल रहा है कार्य : डॉ. रवजोत सिंह

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में शुरू किए गए दाखिला अभियान का आज यहां सरकारी प्राथमिक स्कूल, बागपुर से शुभारंभ करते हुए स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने राज्य में पिछले तीन वर्षों के दौरान शिक्षा और स्वास्थ्य क्रांति लाई है, जिसके तहत शैक्षिक और स्वास्थ्य संस्थानों में बड़े स्तर पर विकास हुआ है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जिले के सरकारी स्कूलों के कायाकल्प के लिए पिछले कुछ महीनों में ही सरकार द्वारा 40 करोड़ रुपए से अधिक के फंड प्रदान किए गए हैं, जिससे आने वाले समय में स्कूलों का हर तरह से विकास दिखेगा।

सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने का आह्वान करते हुए स्थानीय सरकार मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य के सरकारी स्कूलों को वर्तमान समय की आवश्यकताओं के अनुसार तैयार किया गया है और विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि दाखिला अभियान का उद्देश्य बच्चों को सरकारी स्कूलों में उपलब्ध हर तरह की सुविधाओं से अवगत कराकर उन्हें इन स्कूलों में दाखिला दिलाना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की दूरदर्शिता के चलते सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को सिंगापुर और फिनलैंड जैसे देशों में प्रशिक्षण दिया गया है, जो कि शिक्षकों और छात्रों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा।

दाखिला अभियान के तहत जागरूकता वैन को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि जिले में आज शुरू हुए दाखिला अभियान के तहत विभिन्न स्कूलों के शिक्षक, छात्र और स्टाफ अपने-अपने क्षेत्रों में दाखिलों के प्रति जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि जिले के स्कूलों के कायाकल्प के लिए जारी 40 करोड़ रुपए से अधिक के फंड में स्कूलों की चारदीवारी बनाना, मरम्मत कार्य, कक्षाओं का निर्माण, स्कूल ऑफ हैप्पीनेस, स्कूल ऑफ एमिनेंस और अन्य स्कूलों के बुनियादी ढांचे को और अधिक सुदृढ़ करना शामिल है। डॉ. रवजोत सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) ललिता अरोड़ा, डिप्टी डी.ई.ओज़ धीरज वशिष्ठ और सुखविंदर सिंह, गांव बागपुर की सरपंच गुरप्रीत कौर, पूर्व सरपंच गुरमीत सिंह और स्कूल स्टाफ सहित स्कूल द्वारा छात्रों को दी जाने वाली यूनिफॉर्म के वितरण का भी शुभारंभ किया। सरकारी कॉलेज होशियारपुर और सरकारी स्कूल बागपुर के छात्रों द्वारा दाखिला अभियान से संबंधित प्रस्तुतियां दी गईं। कैबिनेट मंत्री द्वारा उपस्थित व्यक्तित्वों और अधिकारियों का सम्मान भी किया गया।


Share news