November 23, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

कॉरपोरेट कंज्यूमर ग्रीवेंस रिड्रेसल फोरम की विशेष सुनवाई में 7 में से 5 मामलों का निपटारा : हिम्मत सिंह ढिल्लों

Share news

जालंधर ब्रीज: कॉरपोरेट कंज्यूमर ग्रीवेंस रिड्रेसल फोरम की विशेष सुनवाई आज इंजी द्वारा: कुलदीप सिंह, चेयरपर्सन, हिम्मत सिंह ढिल्लों, स्वतंत्र सदस्य और बनीत कुमार सिंगला, सदस्य / वित्त सम्मेलन हॉल, शक्ति सदन, पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन में जालंधर में की गई। शिकायतों की सुनवाई से पहले चेयरपर्सन ने बताया कि पंजाब के किसी भी उपभोक्ता, जिसकी राशि 5 लाख रुपये से अधिक है, के बिल संबंधी विवाद सीधे कॉरपोरेट फोरम लुधियाना में दर्ज कराए जा सकते हैं।

इसके अलावा, यदि कोई उपभोक्ता मंडल, हलका और जोनल स्तर के मंचों के निर्णयों से संतुष्ट नहीं है, तो उन निर्णयों के खिलाफ कॉर्पोरेट फोरम में अपील दायर की जा सकती है यह लुधियाना स्थित प्रधान कार्यालय में आयोजित की जाती है, लेकिन इसे ध्यान में रखते हुए दूर-दराज के बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फोरम ने पंजाब के महत्वपूर्ण स्थानों पर यथासंभव सुनवाई करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने आगे बताया कि आज की सुनवाई के दौरान कुल 7 मामलों की सुनवाई हुई और उनमें से 5 मामलों का निपटारा किया गया और 2 मामले विचाराधीन हैं. मौके पर 2 नए मामले दर्ज किए गए और उन पर आगे की कार्रवाई शुरू की गई।

जो उपभोक्ता आज अपनी शिकायत दर्ज नहीं करा सके, वे किसी भी कार्य दिवस में कॉर्पोरेट उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम (220 केवी सबस्टेशन ऑपोजिट वेरका मिल्क प्लांट, पीएसपीसीएल, लुधियाना) में व्यक्तिगत रूप से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं या फोरम ईमेल secy.cgrfludh @gmail के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं।


Share news