April 18, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

जिले में खुलेंगे 8 आम आदमी क्लीनिक: डिप्टी कमिश्नर

Share news

जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस ने बताया कि 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रदेश के आम लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं देने के उद्देश्य से जिले में 8 आम आदमी क्लीनिक जनता को समर्पित किए जा रहे हैं, जिनमें से 3 आम आदमी क्लीनिकों का उद्घाटन 15 अगस्त को रस्मी तौर पर किया जाएगा।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि आम आदमी क्लीनिक बहादुरपुर का उद्घाटन जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समागम के मुख्य मेहमान कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस की ओर से किया जाएगा। इसके अलावा आम आदमी क्लीनिक बसियाला ब्लाक पोसी का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री पंजाब चेतन सिंह जोड़ेमाजरा व आम आदमी क्लीनिक गांव अहियापुर ब्लाक टांडा का उद्घाटन विधायक उड़मुड़ जसबीर सिंह राजा गिल की ओर से किया जाएगा।

संदीप हंस ने बताया कि इन आम आदमी क्लीनिकों में जिला निवासियों को नि:शुल्क इलाज किया जाएगा व उन्हें नि:शुल्क दवाईयां भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि आम आदमी क्लीनिकों में ओ.पी.डी. सेवाएं, परिवार नियोजन सेवाएं भी रहेंगी। उन्होंने बताया कि आम आदमी क्लीनिक का समय गर्मियों में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक व सर्दियों में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा।


Share news

You may have missed