November 23, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

9 वर्ष – सेवा , सुशासन, गरीब कल्याण’ व ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ विषय पर लगी तीन दिवसीय फ़ोटो प्रदर्शनी सम्पन्न

Share news

पंजाब राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए सामान की बिक्री के लिए जल्दी ही कदम उठाए जाएंगे

जालंधर ब्रीज: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा ‘9 वर्ष – सेवा , सुशासन, गरीब कल्याण’ व ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ विषय पर स्थानीय अम्बेडकर भवन में लगाई गई तीन दिवसीय फ़ोटो प्रदर्शनी आज अनेक विषयों पर जानकरियां सांझा करते हुए सम्पन्न हो गई।

डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह व ज़िला प्रशासन के संबंधित अधिकारियों के सहयोग से तीन दिन तक चली इस प्रदर्शनी में भारत सरकार की पिछले 9 वर्षों की उपलब्धियों व जिले में चल रही केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को इंफोग्राफिक तस्वीरों के माध्यम से दर्शाया गया था।

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) अनीता दर्शी ने मंत्रालय का यहां ऐसी जानकारियों से भरपूर प्रदर्शनी लगाने का आभार प्रकट करते हुए कहा ऐसी प्रदर्शनियां समय समय पर लगती रहनी चाहिएं ताकि आम जन को ये पता लगता रहे कि हमारा देश और राज्य कैसे हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है।

आज मोगा ट्रैफिक पुलिस के सहायक सब इंस्पेक्टर केवल सिंह ने प्रदर्शनी में उपस्थित युवाओं को ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने पर होने वाली सजाओं और जुर्मानों के बारे में जानकरियां देने के साथ ही साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं और इससे सचेत रहने की सलाह दी। उन्होंने युवाओं सहित हर आयु वर्ग के लोगों को नशों से भी दूर रहने की सलाह दी।

प्रदर्शनी के दौरान अंतर स्कूल ड्रॉइंग मुकाबला भी करवाया गया। इस मुकाबले में सरकारी हाई स्कूल, दुनेके के गुरदित्त सिंह ने प्रथम, सरकारी सीनियर सैकेंड्री स्कूल (लड़कियां), मोगा की अमनवीर कौर ने द्वितीय, सरकारी हाई स्कूल, दशमेश नगर की शगुन ने तृतीय स्थान हासिल किया, जबकि सरकारी हाई स्कूल, लनडे-के की गगनदीप कौर ने सांत्वना पुरस्कार जीता। केन्द्रीय संचार ब्यूरो द्वारा श्रीमती अनीता दर्शी के कर कमलों से विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

पंजाब राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन मोगा की ब्लॉक प्रोग्राम अधिकारी नवदीप कौर के नेतृत्व में पेंडू सभा क्लस्टर लेवल फैडरेशन, कोट ईसे खान की गिद्दा टीम ने अपनी शानदार पेशकारी के साथ सबका मन मोह लिया।

स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए विभिन्न उत्पादों के स्टालों पर लोगों का आवागमन जारी रहा और बिक्री भी हुई। डिप्टी कमिश्नर द्वारा इनके सामान की बिक्री के लिए विशेष प्रयास भी किए गए थे, जिसके नतीजे इनके लिए लाभप्रद साबित हुए ।


Share news