जालंधर ब्रीज: पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने प्राईमरी स्कूलों के विद्यार्थियों का मूल्यांकन करने के लिए डेटशीट जारी कर दी है। यह पेपर 7 अगस्त से शुरू होंगे और 13 अगस्त, 2021 को समाप्त होंगे। इसकी जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि नेशनल अचीवमेंट सर्वे नवंबर में होगा। इसको ध्यान में रखते हुए प्राईमरी विद्यार्थियों के शिक्षा के स्तर का मूल्यांकन करने का फ़ैसला किया है जिससे विद्यार्थियों की कमज़ोरियों को ध्यान में रखते हुए आगे तैयारी करवाई जा सके। पहली से पाँचवी कक्षा के विद्यार्थियों के पंजाबी, अंग्रेज़ी, गणित और स्वागत जिं़दगी /जी. के. के पेपर होंगे। इसके अलावा तीसरी, चौथी और पाँचवी क्लास का वातावरण शिक्षा का इम्तिहान लिया जायेगा जबकि चौथी और पाँचवी कक्षा का हिंदी का पेपर भी होगा।
More Stories
डिप्टी कमिश्नर द्वारा आवास योजना के तहत लाभार्थीयों को स्वीकृति पत्र जारी
मुख्यमंत्री ने वर्धमान स्टील ग्रुप को 1750 करोड़ रुपए की लागत से प्लांट स्थापित करने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया
पंजाब विधानसभा की 4 सीटों के उपचुनाव के लिए हुई वोटों की गिनती 23 नवंबर को, तैयारियां मुकम्मलः मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी