
जालंधर ब्रीज: विभाग के मुलाजि़मों और अधिकारियों ने सेवा की नई मिसाल कायम की है उक्त प्रगटावा आज यहाँ स. गुरप्रीत सिंह कांगड़ ने एक प्रैस बयान के द्वारा किया।
स. कांगड़ ने कहा कि आज जब लोग कोरोना वायरस के कारण मौत का शिकार हुए अपने सगे-संबंधियों को हाथ लगाने से भी गुरेज़ कर रहे हैं तो राजस्व विभाग के पटवारियों, कानूनगो, नायब तहसीलदार, तहसीलदार, रजिस्ट्रारों द्वारा ‘श्रवण पुत्र’ की तरह सेवा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने भी उनके साथ बातचीत के दौरान राजस्व विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की थी। स. कांगड़ ने कहा लुधियाना और अमृतसर राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अंतिम संस्कार करके मिसाल कायम करके विभाग की छवि को और चमकाया है।
उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी समाप्त होने के बाद कोरोना के विरुद्ध लड़ी जा रही लड़ाई के दौरान विभाग के जिन अधिकारियों और कर्मचारियों ने सेवा की मिसाल कायम की है उनका राज्य स्तरीय समागम में सम्मान किया जायेगा।
[pvc_stats postid=”” increase=”1″ show_views_today=”1″]
More Stories
सुरक्षा समीक्षा: मुख्यमंत्री मान ने उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की
‘आप सरकार’ की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम: रिश्वत लेता पटवारी विजिलेंस ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार
‘नशे के विरुद्ध युद्ध’ का 54वां दिन: 104 नशा तस्कर 3.4 किलो हेरोइन, 8.3 लाख रुपये की ड्रग मनी समेत काबू