April 25, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

अब देखना होगा क्या प्रशासन लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को करेगा सील

Share news

जालंधर ब्रीज: देश की प्रमुख यूनिवर्सिटी में से एक लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जहाँ पर हाल ही में कोरोना बिमारी ने दस्तक दी है जिसकी पुष्टी हॉस्टल में रह रहे एक छात्रा की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन दुवारा की गयी है।

यह एक बहुत चिंताजनक और गंभीर संकेत है जिसको की प्रशासन को इसके साथ लगते गाऊँ चहेरु महेरु में रह रहे प्राइवेट गेस्ट हाउस में देश विदेश से आए छात्राओं का भी स्क्रीनिंग करना अनिवार्य हो गया है।

ताकि उस एरिया को बचाया जा सके और इस इलाके में सारे गेस्ट हाउस को फायर ब्रिगेड की मदद से स्वच्छ किया जाये ताकि दिल्ली निज़ामउदीन जैसे हालत यहाँ न हो ।


Share news