April 25, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

डिप्टी कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर और एस.एस.पी. ने​ लोगों को कोरोना वायरस को हराने के लिए वैसाखी का त्योहार घर में रह कर मनाने का आह्वान

Share news

जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिश्नर जालंधर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा, पुलिस कमिश्नर श्री गुरप्रीत सिंह भुल्लर और एस.एस.पी.नवजोत सिंह माहल ने जिला निवासियों को न्योता दिया कि कोरोना वायरस को हराने के लिए वैसाखी के त्योहार को घर में रहकर मनाया जाये।

डिप्टी कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर और एस.एस.पी.ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वैसाखी का त्योहार हमें अमीर और शानदार संस्कृति की याद दिलाता है। उन्होने कहा कि इस पवित्र दिवस पर सिखों ​ के दसवें गुरू श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी ने पवित्र शहर श्री आनन्दपुर साहिब में पूरी मानव जाति में प्यार, दरिया और भ्रातृ भाव, प्यार की भावना का प्रचार करने के लिए अलग अलग जातियों में से पाँच प्यारे स्थापित करके​ खालसा पंथ की स्थापना की गई थी।​उन्होने कहा कि यह त्योहार पकी हुई हाडी की फसल का प्रतीक है जिससे इस की कटाई की शुरुआत भी होती है।

​डिप्टी कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर और एस.एस.पी.ने कहा कि कोविड-19 के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कर्फ़्यू लगाया गया है और जिला प्रशासन ने किसी भी धार्मिक एकत्रित ​ को करने की आज्ञा नहीं दी जा रही 1योंकि इससे जिले में कोरोना वायरस फैल सकता है। उन्होने कहा कि वैसाखी का त्योहार लोगों के लिए बहुत महत्व रखता है, परन्तु लोगों को यह त्योहार अपने घरों में रहकर मनाना चाहिए जिससे वह और उनके पारिवारिक मैंबर सुरक्षित रह सकें। उन्होने कहा कि यह समय की जरूरत है लोग यह त्योहार अपने घरों में रह कर मनाये जिससे कोरोना वायरस के विरुद्ध लडाई को जीता जा सके।

​डिप्टी कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर और एस.एस.पी.ने कहा कि हम सभी को अपने घरों में स्व इछुक्क तौर पर कुआरंटीन करना चाहिए और बहुत आवश्यकता पडने पर ही ऐसे हलातों में ही सामाजिक दूरी के नियम की पालना करते हुए ही घर से बाहर जाना चाहिए। उन्होने लोगों से अपील की कि अपने घरों में रह कर ही सर्वव्यापी परमात्मा के आगे मानवता के कल्याण के लिए अरदास की जाये। उन्होने लोगों को न्योता दिया कि वैसाखी के पवित्र त्योहार को अपने घरों में रह कर पूरे उत्साह से मनाना चाहिए जिससे इस के साथ जहाँ देश की धर्म निरपक्ष्ता और सामाजिकता मजबूत होंगी वहीं कोरोना वायरस को भी हराया जा सकेगा।


Share news