April 25, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

विरक गाँव का कोरोना वायरस से प्रभावित चौथा मरीज ठीक हो कर घर वापिस

Share news

जालंधर ब्रीज: जिला जालंधर का गाँव विरक जहाँ कि कोरोना वायरस से सबंधित​ 4​ केस सामने आने के कारण​ पहला प्रभावित गाँव बना था अब इन चारों मरीजों के दो टैस्टों में रिपोर्ट नैगेटिव आने पर गाँव में कोई भी कोरोना वायरस से प्रभावित मरीज नहीं है।​ इस से स6बन्धित जानकारी देते हुए उप मंडल मैजिस्ट्रेट डा.विनीत कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस से प्रभावित मरीज सन्दीप सिंह की दो टैस्टों में रिपोर्ट नैगेटिव आने के उपरांत उसे सिविल अस्पताल की आइसोलेशन वार्ड में से छुट्टी दे दी गई है।

​​उन्होने कहा कि कुछ दिन पहले सन्दीप सिंह के पिता हरजिन्दर सिंह,​माता बलजिन्दर कौर और भाई हरदीप सिंह को पहले ही रिपोर्ट नैगेटिव आने करके घर आ चुके हैं।

​सीनियर मैडीकल अधिकरी क6यूनटी स्वास्थ्य केंद्र बडा गाँव डा.जोती फोकेला ने बताया कि यह सब कुछ जिला प्रशासन और पुलिस टीम जिस का नेतृत्व उप मंडल मैजिस्ट्रेट डा.विनीत कुमार और डी.एस.पी. दविन्दर सिंह अतरी कर रहे थे के सहयोग से संभव हो सका। उन्होने कहा कि गाँव विरक में २२ मार्च को कोरोना वायरस से प्रभावित चार लोगों की पहचान के बाद तुरंत अन्य लोगों की पहचान के लिए मुहिम शुरू की गई। उन्होने कहा​ कि कोरोना वायरस से पीडित यह लोग एस.बी.एस.नगर के निवासी बलदेव सिंह के संपर्क में रहे थे।

​​सीनियर मैडीकल अधिकारी ने बताया कि गाँव विरक सब डिविजन फिल्लौर का सब से बडा गाँव है और इसकी आबादी​ 4971​ और​ 893​ घर हैं। उन्होने कहा कि इस गाँव में टीमो ने स2त मेहनत से पूरी स्थिति को संभाला गया।

​​डा.फोकेला जो कि कोरोना वायरस से पीडित लोगों के संपर्क में आए लोगों की पहचान करने की पूरी प्रक्रिया पर नजर रख रहे थे ने कहा कि जिला प्रशासन,​ स्वास्थ्य और पुलिस विभाग की टीमों के सक्रिय सहयोग से​ पूरी स्थिति पर काबू किया जा सका है। उन्होने कहा कि कोरोना वायरस के संपर्क में आए परिवार की तुरंत पहचान करके उसे अलग किया जा सका। उन्होने कहा कि इस के अतिरि1त अन्य​ 29​ लोग जो संपर्क में आए थे सभी की रिपोर्ट नैगेटिव पाई गई।

​ ​ उन्होने कहा कि डा. मोहित चंद्र,​ डा.ममता गौतम,​ डा.हरप्रीत कौर,​ आर.बी.एस.के. डा.बलजिन्दर,​ डा.तनूं और डा.वरुण ने​ रोजमर्रा की लोगों का सर्वे किया जाता रहा है जिससे यह वायरस परिवार के इलावा अन्य लोगों में न फैले। उन्होने कहा कि इस के इलावा स्वास्थ्य सुपरवाइजर श्री अवतार चंद्र और कुलदीप वर्मा ने कोरोना प्रभावित मरीजों की पहचान करने में अहम योगदान डालते हुए शकी मरीजों के टैस्ट के लिए अवाजायी की सुविधा मुहैया करवाई गई।

​डा.फोकेला ने बताया कि इस के इलावा स्थानिक ए.एन.एम. शशि बाला की तरफ से आशा वर्करों के सहयोग से​ घर घर जा कर​ 5​ हजार के करीब जनसं2या की स्क्रीनिंग की गई। उन्होने यूथ​ 1लब और अन्य विभागों की तरफ से गाँव को रोगाणु मुक्त करने के लिए किये गए कामों की भी प्रशंसा​ की गई।


Share news