February 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

बिजली सम्बन्धी ऐतिहासिक फ़ैसलों के लिए संगरूर निवासियों में खुशी की लहर: सिंगला

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा पहले 02 किलोवॉट वाले सभी उपभोक्ताओं के बिजली बिलों के बकाए माफ किए जाएँ और अब अकाली दल भाजपा की तत्कालीन पंजाब सरकार द्वारा राज्य के हितों को पीछे कर निजी कंपनियों के साथ किए बिजली समझौतों में से जी.वी.के. गोइन्दवाल साहिब के साथ समझौता रद्द किए जाने सम्बन्धी संगरूर निवासियों में जहाँ ख़ुशी की लहर है, वहीं उनकी तरफ से कैबिनेट मंत्री सिंगला और कांग्रेस सरकार का धन्यवाद भी किया जा रहा है।

इस बाबत बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री सिंगला ने कहा कि इस समझौतों के कारण पंजाब सरकार को तब भी 07.52 रुपए प्रति यूनिट बिजली कंपनी को देने पड़ते थे, जब थर्मल प्लांट में बिजली उत्पादन भी नहीं हो रहा होता था। अब कांग्रेस पार्टी की पंजाब सरकार को दो टैंडर प्राप्त हुए हैं, जोकि 02.33 रुपए प्रति यूनिट और 02.50 पैसे प्रति यूनिट बिजली सौर ऊर्जा पर आधारित पैदा करने से सम्बन्धित हैं। इनके स्वरूप जी.वी.के. गोइन्दवाल साहिब वाले थर्मल से कोयले से पैदा होने वाली बिजली की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। वैसे भी देश में कोयले की कमी है और इसके द्वारा बिजली उत्पादन महँगा पडऩे के साथ-साथ वातावरण भी दूषित करता है।श्री सिंगला ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपना वायदा पूरा करने की तरफ बढ़ रही है और लोगों को यह आशा बंधी है कि उनको सस्ती बिजली मिलेगी और पंजाब सरकार इस आशा को अमली जामा पहनाएगी।

उन्होंने कहा कि लोगों के साथ किया गया एक भी वायदा बकाया नहीं छोड़ा जायेगा। सिंगला ने कहा कि 02 किलोवॉट तक के बिजली कनैक्शनों वाले बकाया बिलों की माफी के स्वरूप पंजाब के बड़ी संख्या में लोगों को बड़ी राहत मिली है।

पंजाब सरकार के ऐसे फ़ैसलों के स्वरूप केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लोगों को निचोडऩे के लिए बढ़ाई गई महँगाई के दौर में पंजाब के लोगों को राहत देने में लगी है और वह अपनी जि़ंदगी बेहतर बना सकेंगे।इस बाबत बात करते हुए संगरूर निवासियों ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जो कहा वह कर के दिखाया है और उनको पूर्ण आशा है कि बाकी वायदे भी जल्द पूरे होंगे। उन्होंने इन बड़े फ़ैसलों के लिए मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी, समूची कैबिनेट, कैबिनेट मंत्री विजय इंदर सिंगला और कांग्रेस सरकार का धन्यवाद किया।


Share news