जालंधर ब्रीज: त्योहारों के अवसर पर वेरका उत्पादों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिए मिल्कफैड पूरी तरह से तैयार है। यह बात उप मुख्यमंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने आज मोहाली वेरका प्लांट में काम का जायज़ा लेने के मौके पर कही।
स. रंधावा जिनके पास सहकारिता विभाग है, ने वेरका प्लांट में दूध के प्रोसैसिंग, देसी घी और पनीर के उत्पादन को स्वयं देखा और गुणवत्ता के मानकों पर तसल्ली अभिव्यक्त की। उन्होंने कहा कि मिल्कफैड अपनी शुद्धता के लिए जाना जाता है और इसीलिए त्योहारों के मौसम में वेरका उत्पादों की माँग बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि इस माँग को पूरा करने के लिए मिल्कफैड द्वारा सभी प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मिल्कफैड के हर किस्म के उत्पाद ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।
उप मुख्यमंत्री ने सुचारू प्रबंधों पर तसल्ली ज़ाहिर की और स्टाफ की हौसला अफज़ायी करते हुए कहा कि सहकारी संस्थाओं की मज़बूती से किसान और दूध उत्पादकों की आर्थिक स्थिति भी मज़बूत होगी। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव वरुण रूज़म भी उपस्थित थे।
More Stories
जालंधर देहाती पुलिस ने बिहार से पंजाब तक अंतरराजी नशीले पदार्थों की स्पलाई चेन तोड़ी
पंजाब पुलिस द्वारा सभी सीमावर्ती जिलों में 703 रणनीतिक स्थानों पर लगाए जाएंगे 2300 सीसीटीवी कैमरे
शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजने के बजाय ‘आप’ को रिक्त पदों को भरना चाहिए: बाजवा