जालंधर ब्रीज: कपूरथला पुलिस ने मंगलवार को बडोंगा गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो पिस्टल (.32 बोर), नौ जिंदा कारतूस और 20 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान जसवीर सिंह निवासी गांव रिहाना जट्टान जिला कपूरथला और प्रदीप सिंह निवासी रतेंडा जिला एसबीएस नगर के के रूप में हुई है.
इस संबंध में एसएसपी कपूरथला हरकमलप्रीत सिंह खख ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि एसपी फगवाड़ा हरिंदरपाल सिंह की देखरेख में डीएसपी फगवाड़ा और प्रभारी सीआईए स्टाफ फगवाड़ा सब इंस्पेक्टर सिकंदर सिंह एसआई परमजीत सिंह एक पुलिस टीम के साथ जीएनए विश्वविद्यालय के पास गश्त कर रहे थे और भोगपुर गेट के पास असामाजिक तत्वों की तलाश की जा रही थी .
उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने विशेष चेक पोस्ट बनाकर भोगपुर की ओर से फगवाड़ा की ओर आने वाले वाहनों की जांच शुरू कर दी थी , तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो लड़के भोगपुर की ओर से आ रहे थे.
एसएसपी ने बताया कि लड़को ने पुलिस को देखते ही अपनी जेब से दो लिफाफे निकालकर सड़क के बाईं ओर फेंक दिए।
शक होने पर पुलिस पार्टी ने उन्हें रोक लिया और लिफाफों की जांच के दौरान उनके पास से 10/10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. पुलिस ने आरोपी के पास से दो .32 बोर की पिस्तौल और नौ जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
एसएसपी खख ने बताया कि दोनों आरोपी बडोंगा गिरोह के सक्रिय सदस्य थे, जिन्होंने जालंधर के फिल्लौर अनुमंडल में 25 सितंबर 2019 को दिन दहाड़े बसपा कार्यकर्ता राम सरूप की हत्या कर दी थी. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर पूर्व में भी बसपा द्वारा कई बार विरोध प्रदर्शन किया जा चुका है।
हालांकि, एसएसपी ने कहा कि पुलिस हत्याकांड में उनकी भूमिका और हथियारों और गोला-बारूद के स्रोत के बारे में पूछताछ के लिए आरोपियों की और रिमांड की मांग की जाएगी।
एसएसपी ने बताया कि घटना के बाद दोनों फरार हो गए थे और कोर्ट ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया था.
उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ रावलपिंडी थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 61 और 85 और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 54 और 59 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी बहुत सक्रिय अपराधी थे और पंजाब के विभिन्न थानों में दर्जनों आपराधिक मामलों में वांछित थे। उसने कहा कि वह पूर्व में गैंगवार और सार्वजनिक संघर्ष में शामिल रहे है।
More Stories
कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व की बधाई
पंजाब पुलिस ने यूके आधारित जबरन वसूली सिंडिकेट सहित दो गिरोहों का पर्दाफाश किया; 7 पिस्तौल सहित 10 आरोपी गिरफ्तार
पंजाबियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ न करे केन्द्र, फैसला वापस ले और चंडीगढ़ पंजाब को सौंपे – आप