November 13, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

बैंक अधिकारी शक्की लेन देन के बारे में इनकम टैक्स विभाग को तुरंत सूचना दे -डिप्टी कमिशनर

Share news

जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिशनर कम ज़िला चुनाव अधिकारी दीप्ति उप्पल ने आज पंजाब विधान सभा मतदान 2022 के चलते सभी बैंकों के आधिकारियों को कहा गया है कि चुनाव दौरान पैसे का दुरुपयोग रोकने के लिए शक्की लेन देन के बारे तुरंत इनकम टैक्स विभाग को सूचित करे।

आज यहाँ ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में जिले के 20 से ज़्यादा बैंकों के आधिकारियों, इनकम टैक्स, डाक विभाग, ऐकसायज और रेलवे सहित पंजाब के जरूरी विभागों के उच्च आधिकारियों के साथ बैठक दौरान ज़िला चुनाव अधिकारी ने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग के आदेशों अनुसार बैंकों के द्वारा 10 लाख रुपए से अधिक के लेन –देन के बारे में जानकारी सांझी करना आवश्यक है, जिसके लिए ज़िला लीड मैनेजर बतौर नोडल अधिकारी इस सम्बन्धित समय पर जानकारी उपलब्ध करवाना यकीनी बनाएगें।

उन्होंने कपूरथला, भुलत्थ, फगवाड़ा और सुलतानपुर लोधी के रिटर्निंग अधिकारियों को कहा कि वह सब डिविज़न स्तर पर भी बैंकों के मैनेजरों के साथ बैठक करके भारतीय चुनाव आयोग के आदेशों को लागू करना यकीनी बनाए। उन्होंने पोस्टल विभाग को पोस्टल बैलट के द्वारा वोट बनाने की सुविधा के बारे में आगामी तौर पर पुख़्ता प्रबंध करने के भी निर्देश दिए। इसके इलावा रेलवे के आधिकारियों को रेल कोच फैक्ट्री और फगवाड़ा रेलवे स्टेशन पर समान की ढुलाई के बारे में भी पूरी चौकसी के निर्देश दिए गए।

जिला चुनाव अधिकारी ने आबकारी विभाग के आधिकारियों को कहा कि वह तुरंत प्रभाव के साथ नाजायज शराब की तस्करी को रोकने के लिए विशेष नाकाबंदी की जाए और इसके लिए पुलिस के साथ सांझी टीमों का गठन किया जाए।सभी एस.डी.एमज़ को निर्देश दिए गए कि वह राजनीतिक रैलियों के लिए स्थानों निर्धारित करने की प्रक्रिया तुरंत पूरी करे। उन्होंने स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत युवाओं को वोटर के तौर पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए जिसके अंतर्गत शिक्षा संस्थानों के साथ-साथ आईलैटस सैंटरों में भी कैंप लगाने के लिए कहा गया।इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर जनरल अदित्या उप्पल, अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर शहरी विकास अनुपम कलेर, अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर फगवाड़ा चरनदीप सिंह, एस.डी.एम. कपूरथला डा जैइन्दर सिंह, ऐस.डी.ऐम. भुलत्थ शायरी मल्होत्रा, ऐस.डी.ऐम. फगवाड़ा कुलप्रीत सिंह और दूसरे विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।


Share news