November 14, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

कांग्रेस ने पंजाब और पंजाबियों को सदैव बांटने का किया प्रयास: मनजिंदर सिंह सिरसा

Share news

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस और कांग्रेसी नेताओं को पंजाब का घोर विरोधी बताया। चंडीगढ़ स्थित पंजाब भाजपा कार्यालय में गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा नेता एवं दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि कांग्रेस ने पंजाब और पंजाबियों को सदैव बांटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि एक ओर कांग्रेस की ओछी मानसिकता है तो दूसरी ओर पंजाब-पंजाबियों की वर्षों पुरानी लंबित मांगों को पूरा कर वैश्विक स्तर पर पंजाब हित को सर्वोपरि रखने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।

सिरसा ने कहा कि पंजाब को मोदी के नजरिए की डबल इंजन वाली की सरकार की जरूरत है, ताकि पंजाब को करीब 3 लाख करोड़ रुपये के कर्ज से राहत मिले, पंजाब नशा मुक्त बने और विकास के पथ पर द्रुत गति हासिल कर सके। भाजपा पंजाब में सत्ता में आई तो पंजाब को नशा मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, बेरोजगारी मुक्त और रोजगार युक्त बनाएगी।

मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर खुलवाकर पंजाब और विशेषकर सिखों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया। वर्ष 1984 के दंगाइयों, जगदीश टाइटलर, सचिन कुमार व अन्यों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूपों को अफगानिस्तान से भारत लाया गया। सिख यह भी कभी नहीं भूलेंगे कि कांग्रेस द्वारा सिखों के खिलाफ तैयार काली सूची को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही खत्म किया।

दुनियाभर के दूतावास में गुरु साहिब का प्रकाश पर्व मनाने सहित यूनेस्को द्वारा इसे प्रचारित-प्रसारित करने का काम भी नरेंद्र मोदी के सुशासन में हुआ।मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर खुलवाकर पंजाब की धार्मिक भावना का सम्मान किया। वर्ष 1984 के दंगाइयों, जगदीश टाइटलर, सचिन कुमार व अन्यों को सलाखों के पीछे पहुंचाया।

गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूपों को अफगानिस्तान से भारत लाया गया। सिख यह भी कभी नहीं भूलेंगे कि कांग्रेस द्वारा सिखों के खिलाफ तैयार काली सूची को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही खत्म किया। दुनियाभर के दूतावास में गुरु साहिब का प्रकाश पर्व मनाने सहित यूनेस्को द्वारा इसे प्रचारित-प्रसारित करने का काम भी नरेंद्र मोदी के सुशासन में हुआ।

मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि कांग्रेस द्वारा श्री हरमंदिर साहिब में विदेश से सेवा लेने पर प्रतिबंध को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हटाते हुए एफसीआरए को मंजूरी प्रदान की। जबकि कांग्रेस विदेशी फंड का इस्तेमाल आतंकवाद में होने की बात कहती रही है।

सिरसा ने कहा कि गुजरात में श्री लखपत साहिब को हुए नुकसान के समय तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही श्री लखपत साहिब का पुन: सौंदर्यीकरण रिस्टोर कराया और यूनेस्को से अवार्ड मिला। सिखों के पावन स्थल श्री हेमकुंड साहिब के दर्शनों के लिए प्रधानमंत्री ने ही उसे रोप-वे से जोड़ने की शुरूआत कराई। सिरसा ने कहा कि कांग्रेस को लगने लगा है कि पंजाब हाथ से निकलने पर वह कंगाल हो जाएगी, इसलिए आधारहीन घोषणाएं करने में जुटी है। शिरोमणि अकाली दल भी पंथ को खतरा बताने लगता है लेकिन पंजाब में पंथ को कभी खतरा पैदा नहीं हो सकता।


Share news