जालंधर ब्रीज:(हरीश भंडारी) कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार बलविंदर सिंह धालीवाल ने सोमवार को फगवाड़ा विधानसभा सीट में पड़ते गांव पलाही, बरना, रानीपुर कंबोआ, जगपालपुर सहित मेहटां का दौरा कर गांव वासियों से संपर्क साधा। इस दौरान उन्होंने गांव वासियों को 20 फरवरी को कांग्रेस को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि साल 2019 में विधायक बनने के बाद से ही उन्होंने फगवाड़ा के गांवों का समूचित विकास करवाया है।
उन्होंने कहा कि उपचुनाव में जीत के बाद फगवाड़ा वासियों से किया गया हर वादा उन्होंने पूरा किया है। इसके तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में करोड़ों रूपए खर्च कर विकास के काम करवाए गए हैं और अब उनका लक्ष्य है कि विधानसभा चुनाव जीतने के बाद फगवाड़ा हलके को जिला बनवाने के अलावा व मेडिकल कालेज खोलने के लिए हर संभव प्रयास करना है।
कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी बलविंदर सिंह धालीवाल ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनने पर क्षेत्र में चौमुखी विकास कार्य हुए है और कुछ रह गए है उन्हें पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने 111 दिनों के कार्यकाल में पंजाब, पंजाबियत व लोकहित में शानदार काम किया है। धालीवाल ने कहा कि बीते दिनों राहुल गांधी की ओर से चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब में सीएम चेहरा घोषित किया गया है। जिसके बाद से पंजाब के लोगों में नए उत्साह और जोया है।
उन्होंने कहा कि पंजाब में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने के बाद बतौर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब में विकास का नए अध्याय लिखेंगे। धालीवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर फगवाड़ा हलके का सर्वपक्षीय विकास बिना किसी भेदभाव के करवाया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह फगवाड़ा वासियों की सेवा में हर वक्त मौजूद रहेंगे।
इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन नरेश भारद्वाज, गुरदयाल सिंह भुल्लाराई, जगजीवन लाल खलवाड़ा, विक्की वालिया, रिंकू वालिया, पम्मा पहलवाल, तरलोचन सिंह, सोढी रानीपुर, सरताज सिंह, बलवंत सिंह, स्वर्ण सिंह,काका खलवाड़ा, जोनी पलाही, सुरजन सिंह, पिंकी वालिया, लक्ष्मण सिंह, चरणजीत, मदन लाल सरपंच, मलकीत मेहमी, चरणजीत, मास्टर ज्ञान चंद, सोहन लाल, राम किशन, गुरनाम, प्रभदयाल, चैन सिंह, शीतल राम, संतोख कुमार, रजिंदर सिंह बसरा, सब्बा पलाही उपस्थित थे।
More Stories
आम आदमी पार्टी ने राजा वड़िंग के वोट के बदले पैसा देने वाले बयानों की सख्त निंदा की
एनडीआरएफ की ओर से मॉक अभ्यास के संबंध में करवाई गई कोआर्डिनेशन व टेबल टाप एक्सरसाइज
प्रकाश पर्व के अवसर पर अधिकारी सेवाभाव से अपना कर्तव्य निभायें : डिप्टी कमिश्नर