जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने ज़िले के लोगों को भीड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनने की अपील करते विशेष तौर पर बंद स्थान में मास्क के प्रयोग को यकीनी बनाने के लिए कहा।
डिप्टी कमिशनर ने कहा कि कुछ राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड के अधिक हो रहे मामलों के चलते पंजाब सरकार की तरफ से इस सम्बन्धित एडवाईजरी जारी की गई है। उन्होंने कहा कि भीड़ वाले स्थानों पर मास्क का प्रयोग किया जाए,जिससे वायरस के प्रभाव से बचा जा सके। विशेष तौर पर बंद वातावरण जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट बस, ट्रेन, टैक्सी के इलावा सिनेमा हाल, शापिंग माल, डिपारमैंटल स्टोर, क्लास के कमरे, दफ़्तर के कमरे, इन्डोर सभा आदि में मास्क पहनना यकीनी बनाया जाये।
टीकाकरण अभियान सम्बन्धित जानकारी देते डिप्टी कमिशनर ने बताया कि ज़िले में अब तक कोविड -19 वैक्सीन की 35.52 लाख से ख़ुराक लगाई जा चुकी है,जिनमें क्रम अनुसार 1762644 पहली और 1574539 दूसरी ख़ुराक के इलावा 15 से 17 साल उम्र वर्ग के लाभपातरियों को 101216 पहली और 62557 दूसरी ख़ुराक और 12 से 14 साल उम्र वर्ग के लाभपातरियों को 51630 पहली और 615 दूसरी ख़ुराक शामिल है। उन्होंने आगे बताया कि जालंधर 15 से 17 और 12 से 14 साल उम्र वर्ग के क्रम अनुसार 90.21 प्रतिशत और 75.76 प्रतिशत लाभपातरियें को पहली ख़ुराक के अंतर्गत कवर करके राज्य के अग्रणी जिलों में शामिल हो गया है।
घनश्याम थोरी ने वायरस के बुरे प्रभाव से बचने के लिए योग्य लाभपातरियें को अपना टीकाकरण जल्द मुकम्मल करवाने की अपील करते कहा कि जिन योग्य व्यक्तियों की तरफ से अभी अपनी वैक्सीन की ख़ुराक प्राप्त नहीं की गई है, वह जल्दी से जल्दी वैक्सीन की ख़ुराक प्राप्त करे। उन्होंने माता- पिता को भी अपने बच्चों का टीकाकरण करवाने के लिए आगे आने के लिए कहा जिससे बच्चों को वायरस के प्रभाव से सुरक्षित किया जा सके।
More Stories
कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व की बधाई
पंजाब पुलिस ने यूके आधारित जबरन वसूली सिंडिकेट सहित दो गिरोहों का पर्दाफाश किया; 7 पिस्तौल सहित 10 आरोपी गिरफ्तार
पंजाबियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ न करे केन्द्र, फैसला वापस ले और चंडीगढ़ पंजाब को सौंपे – आप