February 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

ई.वी.एमज़ को स्ट्रांग रूम से वेयरहाऊस में तबदील करने का काम शुरू जिला चुनाव अधिकारी ने लिया जायज़ा

Share news

जालंधर ब्रीज: जिला चुनाव अधिकारी कम डिप्टी कमिशनर विशेष सारंगल ने आज विरसा विहार में स्थित स्ट्रांग रूमों से ई.वी.एमज़ को ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में स्थित ज़िला वेयरहाऊस में तबदील करने की प्रक्रिया का जायज़ा लिया। बीते कल चुनाव विभाग के आधिकारियों की तरफ से राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में यह प्रक्रिया शुरू की गई थी।

उन्होंने पंजाब विधान सभा चुनाव 2022 के लिए भुलत्थ, सुल्तानपुर लोधी और फगवाड़ा हलके लिए इस्तेमाल की, ई.वी.ऐमज़ के स्ट्रांग रूम, उनकी सुरक्षा, सी.सी.टी.वी. की फुटेज आदि का भी निरीक्षण किया। ज़िला चुनाव तहसीलदार मनजीत कौर ने बताया कि भुलत्थ, सुल्तानपुर लोधी और फगवाड़ा हलकों की ई.वी.एमज़ को वेयरहाऊस में रखने का काम जारी है। इसके इलावा टी -1से टी -4की वी.वी.पेट की सैगरीगेशन का काम भी पूरा किया गया है।


Share news