February 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

मत्तेवाड़ा टेक्सटाइल पार्क परियोजना रद्द करना मुख्यमंत्री मान का ‘साहसी फैसला’- मलविंदर कंग

Share news

जालंधर ब्रीज: आम आदमी पार्टी(आप) पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने मत्तेवाड़ा टेक्सटाइल पार्क परियोजना रद्द करने के मुख्यमंत्री भगवंत मान के फैसले को ‘साहसी’ करार दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब को हरा-भरा बनाना और पर्यावरण की रक्षा करना के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार प्रतिबद्ध है।

इस फैसले का स्वागत करते हुए कंग ने कहा कि मान सरकार पंजाब के पानी, पेड़ और पर्यावरण की रक्षा के लिए लगातार बड़े फैसले ले रही है ताकि राज्य को प्राकृतिक संपदाओं से समृद्ध और प्रदूषण मुक्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह फैसला जनता की चिंताओं के प्रति सीएम मान की नीयत को दर्शाता है।

पंजाब में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पिछली सरकारों द्वारा ठोस कदम नहीं उठाने पर अफसोस जताते हुए कंग ने कहा कि राज्य में पर्यावरण की बिगड़ती स्थिति के लिए कांग्रेस और शिअद-भाजपा सरकार जिम्मेदार है।

उन्होंने कहा कि इस परियोजना को पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने मंजूरी दी थी। केंद्र सरकार पंजाब के पर्यावरण और पारिस्थितिकी तंत्र पर इसके गंभीर प्रभावों को नजरअंदाज करते हुए इस 1000 एकड़ से ज्यादा जमीन पर टेक्सटाइल पार्क विकसित करना चाहता था। फिर भी कैप्टन ने इस प्रोजेक्ट के लिए हामी भर दी थी।

कंग ने कहा कि मत्तेवाड़ा वन लुधियाना की हवा को शुद्ध करता है। वह जंगल वहां के जीवंत वन्यजीवों का घर है। आप सरकार किसी को भी वहां औद्योगिक इकाई बनाने की अनुमति नहीं देगी। उन्होंने कहा कि राज्य में टेक्सटाइल पार्क के विकास परियोजना के लिए वैकल्पिक भूमि सरकार द्वारा दी जाएगी।


Share news