February 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

नगर निगम ने गली में लगाया अनाधिकृत गेट हटाया

Share news

जालंधर ब्रीज: नगर निगम कमिशनर कम डिप्टी कमिशनर विशेष सारंगल के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने कपूरथला शहर के सुल्तानपुर लोधी रोड पर एक व्यक्ति द्वारा बनाए गए अनधिकृत गेट को हटा दिया है. संबंधित व्यक्ति ने गली में गेट लगाकर शैड लगाकर कब्जा किया हुआ था।

उन्होंने कहा कि नगर निगम को मिली शिकायत पर कार्रवाई के तहत संबंधित निर्माणकरता को नोटिस नंबर 523 एमई 19 मार्च, 2020, नोटिस नंबर 65, एटीपी 03-07-2020 को जारी किया गया, जिसे व्यक्ति ने कब्जे को हटाने के लिए काम शुरू कर दिया, लेकिन बाद में उसके द्वारा काम बंद कर दिया

नगर निगम कमिशनर ने बताया कि निर्माणकरता को अंतिम नोटिस नं 28 दिनांक 22 अप्रैल 2022 को जारी किया गया था जिसके द्वारा गली में लगे गेट को हटाने और छत को गिराने के आदेश जारी किए गए थे संबंधित पक्ष को पंजीकृत डाक से नोटिस भी भेजा गया था, जिसका संबंधित बिल्डर ने कोई जवाब नहीं दिया और न ही कब्जे को पूरी तरह से हटाया।
बाद में नगर निगम के अधिकारियों द्वारा गली में लगे गेट को हटा दिया गया और शैड भी हटा दिया गया।

नगर निगम कमिशनर ने स्पष्ट किया कि सरकारी संपत्तियों आदि पर किसी भी तरह का अनाधिकृत कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संबंधित कब्जाधारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Share news