February 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही नीतियों का भाजपा घर घर जाकर करेगी प्रचार:साध्वी निरंजन ज्योति

Share news

जालंधर ब्रीज: आज भारतीय जनता पार्टी जिला जालंधर के अध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में केंद्रीय खाद्य आपूर्ति उपभोक्ता मामले एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री एवं फतेहपुर से लोकसभा सांसद साध्वी निरंजन ज्योति अपने 3 दिन के जालंधर लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत आज तीसरे दिन जालंधर के विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हुई सबसे पहले सुबह 8:00 केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति ने सती माता वृंदा देवी मंदिर,और अन्नपूर्णा मंदिर,में जाकर नतमस्तक हुई उसके बाद सुबह 9:00 बजे साध्वी जी कैंट विधानसभा क्षेत्र में पढ़ते शिवानी पार्क मॉडल टाउन में पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया 9:30 बजे फोलड़ीवाल गांव में जाकर वहां के सरपंच और स्थानीय लोगों के साथ साध्वी निरंजन ज्योति ने गांव वासियों से बातचीत की इस मौके पर उन्होंने लोगों के साथ बातचीत कर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी साध्वी ने कहा कि भाजपा आने वाले समय में गांव गांव जाकर पार्टी के जनाधार का विस्तार करेगी और गांव वासियों को भारतीय जनता पार्टी से जोड़कर पार्टी अपना परिवार बढ़ाएगी साध्वी जी ने गांव वासियों को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी सुबह 10:00 बजे कैंट विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 96 पर सेल्फी विद मोदी कार्यक्रम के तहत उन्होंने बूथ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अधिकारियों के साथ बैठक की 11:00 बजे साध्वी जी भर्गो कैंप में स्थित भगत कबीर जी के मुख्य मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंची है मौके पर मुख्य रुप से उपस्थित पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया,प्रदेश महामंत्री राजेश बाघा,लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के इंचार्ज अनीश सिडाना,कन्वीनर पुनीत शुक्ला, पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव कृष्णदेव भंडारी,प्रदेश प्रवक्ता मोहिंदर भगत, पूर्व मेयर सुनील ज्योति,किट्टू गरेवाल,सर्वजीत मक्कड़,जिला महामंत्री, राजीव ढींगरा,भगवंत प्रभाकर, जिला सचिव अजय चोपड़ा,जिला मीडिया इंचार्ज अमित भाटिया, कैसियर राजेश कपूर ,शिव दर्शन अभी ,नरेश दीवान ,नरेश वालिया,बृजेश शर्मा, राजेश नोना, बालकृष्ण बाली, बलराज बदन, राजेश मोहन बजाज अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।


Share news