April 18, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

गूंज अभिव्यक्ति भावों की साहित्यिक संस्था द्वारा मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन

Share news

जालंधर ब्रीज: गूंज अभिव्यक्ति भावों की साहित्यिक संस्था द्वारा आज मासिक काव्य गोष्ठी का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। आज की काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता रश्मि अस्थाना द्वारा की गई।मंच संचालन भारती अरोड़ा द्वारा किया गया। श्वेता ठाकुर द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। आज की काव्य गोष्ठी का विषय था -सावन बारिश। संस्था की अन्य कवयित्रियों–राधा शर्मा द्वारा सजना सावन आया, बृजबाला द्वारा मन्नत की चुनरी , अलका शर्मा द्वारा तेरे शहर की बारिश, तथा संतोष गौतम द्वारा रिमझिम, वैशाली कौशिक द्वारा तुम हो ,निधि सगगड द्वारा दो जोड़े ,अनु बहल द्वारा बारिश ,आदि विभिन्न विषयों पर अपनी अपनी कविता का वाचन किया गया।

काव्य गोष्ठी का समापन संस्था की संस्थापिका पूरवा सिंह द्वारा अपनी कविता सावन जाने कब लौटेगा प्रस्तुत कर किया गया। पूर्वा सिंह द्वारा सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा तथा हौसला अफजाई की गई। आज की मुख्य अतिथि वक्ता प्रतिमा भार्गव द्वारा कतरा विषय पर कविता प्रस्तुत की गई।गोष्ठी के अंत में मुख्य अतिथि रश्मि अस्थाना द्वारा सभी के लिए सावन की शुभकामनाएं व दुआएं दी गई ।रश्मि अस्थाना ने दुआ की कि “गूँज अभिव्यक्ति भावों” का कारवाँ निरंतर चलता रहे।


Share news

You may have missed