February 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

लोक निर्माण मंत्री की तरफ से सड़क मार्गों के साथ लगते व्यापारिक अदारों से बकाए वसूलने के निर्देश

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब के लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ की तरफ से सड़कों के साथ लगते व्यापारिक अदारों जैसे कि पेट्रोल पंप, मैरिज पेलेस, प्राईवेट स्कूल, प्राईवेट अस्पताल, औद्योगिक फ़ैक्टरियाँ, होटलों/ ढाबों आदि से पहुँच मार्ग सम्बन्धी बकाए की तुरंत वसूली करने के निर्देश दिए गए हैं।

इस मामले को गंभीरता के साथ लेते हुये आज यहाँ लोक निर्माण विभाग के कामकाज का जायज़ा लेने के मौके पर स. हरभजन सिंह ई. टी. ओ. ने राज मार्गों के साथ लगते कई अदारों की तरफ से पहुँच मार्ग की मंजूरी न लेने और जिन्होंने मंजूरी ली है, उनकी तरफ से बनती फीस जमा न करवाने के कारण राजस्व को होने वाले नुक्सान पर गहरी चिंता ज़ाहिर की। उन्होंने फील्ड अधिकारियों को इस सम्बन्धित वसूली के लिए समयबद्ध योजना तैयार करके इसको लागूकरण के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि कोई अधिकारी इस सम्बन्धी लापरवाही करता पाया गया तो उसके विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जायेगी।

लोक निर्माण मंत्री ने वन, बिजली और सिवरेज बोर्ड के अधिकारियों को लोक निर्माण विभाग के चल रहे प्रोजेक्टों को सुचारू ढंग के साथ चलाने के लिए बिजली के खंबों को हटाने और अन्य रुकावटों को दूर करने के आदेश दिए जिससे निर्माण सम्बन्धी कामों को जल्द मुकम्मल करवाया जा सके। उन्होंने सम्बन्धित निगरान इंजीनियरों को समूचा काम समय पर मुकम्मल करने की हिदायत की।

उन्होंने अधिकारियों को अपनी ड्यूटी तनदेही के साथ निभाने और निर्धारित लक्ष्यों को नियमों और गुणवत्ता के मापदण्डों अनुसार पूरा करने के हुक्म भी दिए। उन्होंने समूह निगरान इंजीनियरों को भी हिदायत की कि वह अपने अधिकार क्षेत्र के अधीन काम का रिकार्ड सही ढंग के साथ तैयार करें।

मीटिंग में अन्यों के इलावा लोक निर्माण विभाग के सचिव मालविन्दर सिंह जग्गी, संयुक्त सचिव लोक निर्माण विभाग सकत्तर सिंह बल्ल, लोक निर्माण विभाग के चीफ़ इंजनियर अरुण कुमार, सभी मुख्य इंजीनियर, समूह सर्कलों के निगरान इंजीनियरों के इलावा वन, सिवरेज बोर्ड और बिजली विभाग के सीनियर अधिकारी भी उपस्थित थे।


Share news