समाज से भ्रष्टाचार के ख़ात्मे के उद्देश्य से पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा 31 अक्तूबर से 6 नवंबर तक राज्य में विजीलैंस जागरूकता सप्ताह मनाया जायेगा और ब्यूरो के समूह अधिकारियों/कर्मचारियों को पहले दिन विजीलैंस भवन एस.ए.एस. नगर में शपथ ग्रहण करवाई जायेगी।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि इस सप्ताह के दौरान विजीलैंस ब्यूरो की सभी रेंज और यूनिट इस साल के लिए केंद्रीय विजीलैंस आयोग द्वारा घोषित किए गए ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत- विकसित भारत’ के संदेश को फैलाने के लिए राज्य भर में जागरूकता मुहिम चलाएंगी।
उन्होंने आगे बताया कि सभी फील्ड अफसरों को पहले ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शैक्षिक संस्थाओं, सोसायटियों आदि में बैनर, पोस्टर और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों का प्रयोग कर जागरूकता पैदा करने के लिए सूचित कर दिया गया है, जिससे ब्यूरो द्वारा सरकारी दफ़्तरों में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए किए जा प्रयासों और नौजवानों को भ्रष्टाचार के बुरे प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए जवाबदेह बनाया जा सके।
More Stories
डिप्टी कमिश्नर द्वारा आवास योजना के तहत लाभार्थीयों को स्वीकृति पत्र जारी
मुख्यमंत्री ने वर्धमान स्टील ग्रुप को 1750 करोड़ रुपए की लागत से प्लांट स्थापित करने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया
पंजाब विधानसभा की 4 सीटों के उपचुनाव के लिए हुई वोटों की गिनती 23 नवंबर को, तैयारियां मुकम्मलः मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी