April 16, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

विजिलेंस ब्यूरो ने जागरुकता मार्च निकाल लोगों को भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए किया जागरुक

Share news

जालंधर ब्रीज: विजिलेंस ब्यूरो होशियारपुर यूनिट की ओर से भ्रष्टाचार के विरोध में ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत- विकसित भारत’ थीम के अंतर्गत आज श्री गुरु नानक देव एजुकेशनल ट्रस्ट डल्लेवाल के सहयोग से जागरुकता मार्च निकाला गया। डी.एस.पी. विजिलेंस यूनिट होशियारपुर श्री मनीश कुमार के नेतृत्व में श्री गुरु नानक देव एजुकेशनल ट्रस्ट डल्लेवाल के समूह स्टाफ, 400 विद्यार्थियों व इलाके के गणमान्य लोगों की ओर से निकाले गए इस जागरुकता मार्च में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद की गई।

जागरुकता मार्च में विद्यार्थियोंं ने विजिलेंस ब्यूरो की ओर से भ्रष्टाचार रोकने संबंधी जारी किए गए टोल फ्री नंबर 1800-1800-100 व मुख्य मंत्री पंजाब की ओर से जारी किया गया एंटी क्रप्शन एक्शन लाइन नंबर 95012-00200 व रिश्वत रोकने संबंधी जारी की गई हिदायतों वाले बैनरों को हाथों में पकड़ कर कालेज के नजदीक गांवों के लोगों को जागरुक किया।

डी.एस.पी विजिलेंस ब्यूरो होशियारपुर यूनिट मनीश कुमार ने बताया कि 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक जिले में विजिलेंस जागरुकता सप्ताह मनाया जा रहा है ताकि लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट किया जा सके। जागरुकता मार्च के दौरान उन्होंने लोगों को बताया कि यदि कोई भी सरकारी अधिकारी, कर्मचारी या इनका एजेंट आम जनता का काम करवाने के लिए रिश्वत की मांग करता है तो इसकी सूचना विजिलेंस विभाग की दी जाए।

इस दौरान उन्होंने श्री गुरु नानक देव एजुकेशनल ट्रस्ट के विद्यार्थियों, समूह स्टाफ को भ्रष्टाचार के विरुद्ध लडऩे में विजिलेंस ब्यूरो का सहयोग देने के लिए धन्यवाद करते हुए भविष्य में भी इसी तरह सहयोग देने की अपील की।

 इस मौके पर इंस्पेक्टर विजिलेंस ब्यूरो होशियारपुर यूनिट लखविंदर सिंह, श्री गुरु नानक देव एजुकेशनल ट्रस्ट डल्लेवाल के चेयरमैन इंजीनियर परमरीज सिंह, ट्रस्ट के एम.डी. इंजीनियर प्रभजीत सिंह, बी. फार्मेस कालेज डल्लेवाल के प्रिंसिपल डा. परशुराम राय, डी. फार्मेसी कालेज डल्लेवाल की प्रिंसिपल कनिका तुली के अलावा अन्य गणमान्यों ने भी भाग लिया।


Share news

You may have missed