जालंधर ब्रीज: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश राजवीर शेरावत ने आज कपूरथला जिला न्यायालय परिसर और भुलत्थ स्थित अदालत परिसर का दौरा किया।
आज जिला न्यायालय परिसर में जिला एवं सेशन न्यायाधीश अमरिंदर सिंह ग्रेवाल, डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल और एस.एस.पी. नवनीत सिंह बैंस ने उनका स्वागत किया।
जस्टिस राजवीर शेरावत को पंजाब पुलिस की एक टुकड़ी ने भी सलामी दी। उन्होंने जिला अदालत परिसर में वकीलों से भी बातचीत की।
इसके बाद उन्होंने अधिकारियों से भुलत्थ में बनने वाले प्रस्तावित न्यायालय परिसर की जानकारी भी ली। डिप्टी कमिश्नर, सत्र न्यायाधीश द्वारा उनको प्रस्तावित परिसर के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर एसडीएम कपूरथला लाल विश्वास बैंस, एसडीएम भुलत्थ संजीव शर्मा एवं न्यायिक अधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
डिप्टी कमिश्नर द्वारा आवास योजना के तहत लाभार्थीयों को स्वीकृति पत्र जारी
मुख्यमंत्री ने वर्धमान स्टील ग्रुप को 1750 करोड़ रुपए की लागत से प्लांट स्थापित करने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया
पंजाब विधानसभा की 4 सीटों के उपचुनाव के लिए हुई वोटों की गिनती 23 नवंबर को, तैयारियां मुकम्मलः मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी