February 12, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

पंजाब एयरपोर्ट से भारत और कनाडा के बीच उड़ानों पर सिंधिया टालमटोल करते रहे: सांसद संजीव अरोड़ा

Share news

जालंधर ब्रीज: नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने कहा है कि राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन नीति 2016, अन्य बातों के साथ-साथ नई दिल्ली से 5000 किमी के दायरे से बाहर स्थित क्षेत्र वाले देशों के साथ पारस्परिक आधार पर ओपन स्काई एयर सर्विस एग्रीमेंट प्रदान करती है। कनाडा ओपन स्काई एग्रीमेंट के अनुसार असीमित सीधी कनेक्टिविटी के भारत के प्रस्ताव पर सहमत हो गया। यह कैनेडियन एयरलाइंस द्वारा 6 भारतीय हवाई अड्डों अर्थात् दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु और कोलकाता को असीमित सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करता है।

उन्होंने आगे कहा कि पारस्परिक रूप से, इंडियन एयरलाइंस को भारत में किसी भी पॉइंट (अमृतसर और चंडीगढ़ सहित) से कनाडा में 6 हवाई अड्डों अर्थात टोरंटो, मॉन्ट्रियल, एडमॉन्टन, वैंकूवर और भारत द्वारा चुने जाने वाले दो पॉइंट्स से असीमित सीधी कनेक्टिविटी की अनुमति है।

मंत्री ने सोमवार को राज्यसभा में अमृतसर और मोहाली हवाई अड्डों से भारत और कनाडा के बीच उड़ानों के संबंध में एक सवाल के जवाब में यह जवाब दिया, जो लुधियाना के सांसद (राज्य सभा) संजीव अरोड़ा ने पूछा था।

अरोड़ा ने मंगलवार को यहां यह जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने मंत्री से पूछा था कि क्या हाल ही में भारत और कनाडा के बीच उड़ानों की संख्या बढ़ाने के लिए हुए समझौते में अमृतसर और चंडीगढ़ को छोड़ दिया गया है, यदि हां, तो इसके क्या कारण हैं। उन्होंने कहा कि वह मंत्री द्वारा दिए गए जवाब से “असंतुष्ट” हैं। उन्होंने कहा कि असल में मंत्री उनके प्रश्न के प्रति टालमटोल की नीति अपना रहे थे।

अरोड़ा ने कहा कि पंजाब और कनाडा के बीच उड़ानें शुरू करने की जरूरत है क्योंकि कनाडा में बसने वाले सबसे अधिक भारतीय पंजाबी हैं।

अरोड़ा ने कहा, “भारत और कनाडा के बीच ओपन स्काई एग्रीमेंट पर हुए समझौते पर मंत्री जवाब देने से बचते रहे और दूसरे देशों का ब्यौरा देते रहे जिनका अमृतसर और मोहाली के बीच संबंध है।”


Share news