जालंधर ब्रीज: आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के प्रदेश महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने सोमवार को पार्टी के सभी विंग अध्यक्षों के साथ अहम बैठक की।
पार्टी कार्यालय में हुई इस मीटिंग में आप पंजाब के प्रधान व पदाधिकारियों के अलावा पंजाब के सचिव डॉ.सन्नी अहलूवालिया और सचिव शमिंदर सिंह खींडा भी मौजूद थे। बरसट ने सभी विंग प्रधानों को मान सरकार की जनहितैषी नीतियों को आम लोगों तक पहुंचाने और उन्हें जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने आगामी जालंधर उपचुनाव के लिए संगठन को मजबूत करने और रूपरेखा तैयार करने पर भी चर्चा की। मीडिया में जारी अपने बयान में हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि पार्टी की हर विंग का मकसद आम लोगों के लिए काम करना है। उन्होंने विंग अध्यक्षों को आमजन की समस्याओं के समाधान व संगठन को मजबूत करने के लिए अपने स्तर पर भी बैठकें करने का आह्वान किया।
बैठक में पूर्व कर्मचारी विंग अध्यक्ष हरभजन सिंह ईटीओ, ट्रांसपोर्ट विंग अध्यक्ष दलबीर सिंह टोंग, व्यापार विंग से रमन मित्तल व अनिल ठाकुर, किसान विंग अध्यक्ष गुरजीत गिल, व्यापार मंडल अध्यक्ष विनीत वर्मा, बीसी विंग अध्यक्ष हरजोत सिंह हडाना, एससी विंग अध्यक्ष अमरीक सिंह बांगर, यूथ विंग से महासचिव परमिंदर गोल्डी, महिला विंग से बलजिंदर कौर तुंगवाली, बौद्धिक विंग से जगतार सिंह संघेढा, अल्पसंख्यक विंग से अब्दुल बारी सलमानी, पूर्व सेना सेल से कर्नल हरजिंदर सिंह सराय, स्पोर्ट्स विंग से सुरिंदर सिंह सोढ़ी और लीगल विंग से जस्टिस जोरा सिंह मौजूद थे।
More Stories
नगर निगमों और नगर कौंसिलों के चुनावों से संबंधित प्रबंधनों की निगरानी के लिए चुनाव पर्यवेक्षकों के रूप में तैनात आई.ए.एस. अधिकारियों की सूची जारी
जिला बाल कल्याण कौंसिल ने पेंटिंग मुक़ाबला 2023 एवं 2024 के विजेताओं को सर्टिफ़िकेट किये वितरित
पंजाब सरकार ने पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन के चेयरमैन के लिए आवेदन पत्र मांगे