February 8, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

बालवाटिका क्रैच डे केयर सैंटर में दाखिला शुरु: ए.डी.सी

Share news

जालंधर ब्रीज: अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) दलजीत कौर ने बताया कि जिला रैडक्रास सोसायटी की ओर से बालवाटिका क्रैच डे केयर सैंटर में 6 माह से लेकर 6 वर्ष तक के बच्चों की संभाल के लिए दाखिला शुरु हो गया है। उन्होंने कहा कि कामकाजी दंपत्तियां बालवाटिका डे केयर सैंटर ईश नगर, सामने एल.आई.सी ऑफिस, नजदीक सांझी रसोई में अपने बच्चों का दाखिला करवा सकते हैं।

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि बालवाटिका में बच्चे के खाने व दूध गर्म करने की सुविधा के साथ-साथ खेलने के लिए खुली जगह, झूले, पीने के लिए साफ पानी व वातानुकूलित कमरे की व्यवस्था है। इसके अलावा बच्चों के सोने के लिए बैड की भी विशेष तौर पर व्यवस्था है ताकि बच्चे को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

दलजीत कौर ने बताया कि बच्चों की संभाल के लिए यहां अनुभवी स्टाफ मौजूद है जो कि बच्चे को स्कूल बसों में चढ़ाने से लेकर बस से उतार कर बालवाटिका में लाने की सुविधा भी देते हैं। इसके अलावा बच्चों का हर माह स्वास्थ्य चैकअप भी किया जाता है। उन्होंने बताया कि बच्चे के लिए दाखिला फीस एक हजार रुपए व मासिक फीस 1500 रुपए है। उन्होंने बताया कि दाखिले के लिए बालवाटिका में सुबह 9 बजे से लेकर सांय 5 बजे या फोन नंबर 01882-221071,  79867-86480 पर संपर्क किया जा सकता है।


Share news