October 16, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में नई प्रिंसिपल का स्वागत बड़े हर्ष के साथ किया गया

Share news

जालंधर ब्रीज: एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में श्रीमती संगीता निस्तन्द्रा ने प्रिंसिपल का पद ग्रहण किया। संगीता निस्तन्द्रा ने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से बॉटनी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। एपीजे स्कूल महावीर मार्ग के वाइस प्रिंसिपल वी के खन्ना ने तथा एपीजे स्कूल महावीर मार्ग के स्टाफ सेक्रेटरी पूजा घई और संजीव गांधी ने नए प्रिंसिपल का विद्यालय में स्वागत किया। प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा शिक्षा के क्षेत्र में 25 वर्ष से कार्यरत्त है और पिछले 10 वर्षों से अधिक समय से वह प्रिंसिपल की भूमिका निभा रही हैं।

इस अवसर पर विद्यालय का टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ शामिल हुआ। विद्यालय के संगीत विभाग के अध्यापकों द्वारा उनके स्वागत में मधुर संगीत प्रस्तुत किया गया। संगीता निस्तन्द्रा ने इंडिया फॉर एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी लीडरशिप स्किल में चौथा रैंक प्राप्त किया है और वह एक्सीलेंट मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में सम्मान प्राप्त कर चुकी है।

प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा ने सबका धन्यवाद किया और कहा कि वह इस कार्य में प्रयत्नशील रहेंगी कि उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में एपीजे स्कूल महावीर मार्ग उत्कृष्टता को प्राप्त करे तथा विद्यालय के अध्यापकों के साथ मिलकर विद्यार्थियों की उन्नति के लिए कार्य करेंगीं और सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रदान करेंगी। उनके प्रयासों से विद्यालय सफलता की ऊंचाइयों को छुए गा।


Share news