February 8, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

कैबिनेट मंत्री ने अपनी धर्मपत्नी सहित सरकारी हाई स्कूल कमालपुर की ओर से आयोजित ‘तीयां दा मेला’ में की शिरकत

Share news

जालंधर ब्रीज: कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि हमारे पारंपरिक त्यौहार हमें एकजुटता का संदेश देते हैं, यही कारण है कि हमारी संस्कृति दिन-ब-दिन मजबूत हो रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे मौके हमें आपसी प्यार, सद्भाव व भाईचारे का संदेश देते हैं। वे आज सरकारी हाई स्कूल कमालपुर में आयोजित तीज मेले के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ उनकी धर्मपत्नी विभा शर्मा, मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी व डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी भी मौजूद थे।

इस दौरान स्कूल के बच्चों ने सांस्कृति कार्यक्रम पेश करते हुए पंजाब की अमीर विरासत की झलक पेश की। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अपनी इसी संस्कृति पर पहरा देते हुए हमें आज बाढ़ का दंश झेल रहे अपने जिले के लोगों के सुख दुख के साथ खड़ा होना है और उनकी हर संभव सहायता करनी है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार अपने स्तर पर लोगों की पूरी मदद कर रहा है और पूरा जिला प्रशासन इस मुश्किल दौर में दिन रात अपनी सेवाएं दे रहा है।

उन्होंने कहा कि गर्व का विषय है कि जिले के एन.जी.ओज इस संकट के समय में पूरी क्षमता के साथ अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस मौके पर स्कूल इंचार्ज रणदीप कौर, ब्लाक नोडल अधिकारी ललिता अरोड़ा, बबिता रानी, जसविंदर सिंह, मनोज कुमार, नीरज शर्मा, रणदीप पाबला, सुदेश कुमारी, सोनिया वासुदेवा, सुमन लता, स्वर्णजीत, कंवलजीत कौर, कुलदीप कुमार, रमनीक सिंह भी मौजूद थे।


Share news