जालंधर ब्रीज: कृषि व किसान कल्याण विभाग की ओर से समय-समय पर अलग-अलग कैंपों के माध्यम से किसानों को इनपुट्स खरीदने के समय बिल अनिवार्य लेने संबंधी जागरुक किया जाता है। इसके साथ ही विभाग की ओर से खाद, बीज व कीड़े मार दवाई विक्रेताओं की क्वालिटी कंट्रोल के अंतर्गत चैकिंग की जाती है व सैंपल भी भरे जाते हैं। मुख्य कृषि अधिकारी होशियारपुर डा. रमिंदर सिंह की ओर से जिले के समूह इनपुट्स डीलरों को कोई भी खाद, बीज या कीड़ेमार दवाईयों के साथ किसी भी तरह की टैगिंग करने से गुरेज करने को कहा गया है। उन्होंने किसानों को मानक खाद, बीज, कीड़ेमार दवाईयों की सप्लाई यकीनी बनाने की बात कही।
इसी कड़ी के अंतर्गत उन्होंने समूह किसानों को अपील की कि वे कृषि संबंधी कोई भी इनपुट खरीदने के समय डीलर से इसका बिल लेना यकीनी बनाएं क्योंकि बिल देना जहां डीलर के लिए अनिवार्य है, उसकी के साथ ही यह हमारी जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा कि यदि कोई कृषि इनपुट डीलर की ओर से किसी तरह की टैगिंग किए जाने संबंधी मामला पाया गया तो उसके विरुद्ध बनती कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
More Stories
डिप्टी कमिश्नर द्वारा आवास योजना के तहत लाभार्थीयों को स्वीकृति पत्र जारी
मुख्यमंत्री ने वर्धमान स्टील ग्रुप को 1750 करोड़ रुपए की लागत से प्लांट स्थापित करने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया
पंजाब विधानसभा की 4 सीटों के उपचुनाव के लिए हुई वोटों की गिनती 23 नवंबर को, तैयारियां मुकम्मलः मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी