April 5, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

‘9 वर्ष – सेवा , सुशासन, गरीब कल्याण’ विषय पर तीन दिवसीय फ़ोटो प्रदर्शनी शुरू

Share news

जालंधर ब्रीज: विभिन्न क्षेत्रों में देश की उपलब्धियों को दर्शाती केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा लगाई गई तीन दिवसीय फ़ोटो प्रदर्शनी का आज यहां सहायक कमिश्नर उपिंदरजीत कौर बराड़ व ज़िला शिक्षा अधिकारी डिंपल मदान द्वारा विधिवत शुभारंभ किया गया।

‘9 वर्ष – सेवा , सुशासन, गरीब कल्याण’ शीर्षक के अन्तर्गत यह प्रदर्शनी केंद्रीय संचार ब्यूरो , सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार जालंधर द्वारा ज़िला प्रशासन के सहयोग से स्थानीय गुरु नानक देव भवन मे लगाई गई है। प्रदर्शनी 10 नवम्बर तक यहां चलेगी। इसमें आम जनता का प्रवेश‌ पूर्णतया निशुल्क रखा गया है।

इस मौके पर सब डिविजनल मजिस्ट्रेट हरजिंदर सिंह विशेष मेहमान थे। सहायक फूड एंड सिविल सप्लाइज अधिकारी नवनीत कौर भी मौजूद थीं।

प्रदर्शनी में पराली को जलाने से हमारे स्वास्थ्य और वातावरण को होने वाले नुकसानों से लोगों विशेष कर नौजवानों को अवगत करवाने के लिए खेतीबाड़ी व वातावरण विभाग द्वारा विशेष स्टॉल्स लगाए गए हैं। इनमें पराली की संभाल और उनसे ईंधन का काम लेने के तारीके बताए जा रहे हैं।

पराली जलाने के विषय पर रंगोली प्रतियोगिता भी करवाई गई जिनमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने खूबसूरत रंगोलियां बना कर जहां उपस्थित लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया वहीं लोगों को इसे जलाने से हो रहे नुकसान के बारे में भी जागरूक किया। रंगोली प्रतियोगिता की विजेता टीमों में गुरजीत कौर की अर्बन -3 ब्लॉक की टीम पहले, सतबीर कौर की अर्बन ब्लॉक-1 की टीम द्वितीय, अनु बाला की अर्बन ब्लॉक -4 की टीम तृतीय रही जबकि सांत्वना पुरस्कार मंजू बाला की अर्बन ब्लॉक -2 की मिला। विजेताओं को मुख्य मेहमानों द्वारा इनाम वितरित किए गए।

युवा वोटरों की जागरूकता के लिए विशेष कैंप व लेक्चर अयोजित किया गया। वोटर जागरुकता संबंधी स्वीप प्रोग्राम के नोडल अधिकारी जसप्रीत कौर ने नई वोट बनाने संबंधी ‘वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप्लीकेशन’ को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर खुद ही अपनी वोट बनाने के बारे में जानकारी दी।

प्रदर्शनी देखने आए लोगों व विद्यार्थियो को संबोधित करते हुए सहायक कमिश्नर ने कहा कि इस प्रदर्शनी में केंद्र सरकार द्वारा आम जनता के लिए बनाई गईं कल्याणकारी योजनाओं तथा उससे बीते 9 वर्षों में दर्ज हुई उपलब्धियां को इंफोग्राफिक फ़ोटोज के माध्यम से दर्शाया गया है। प्रदर्शनी में ज़िला लुधियाना में चल रही केन्द्र सरकार की योजनाओं के विकास संबंधी जानकरियां भी सांझी की गई हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसी जानकारियों से अवगत होना आम जनता विशेषकर विधार्थियों के लिए अत्याधिक आवश्यक है ताकि वह जागरूक हो सके कि देश किस प्रकार से विकास के मार्ग पर अग्रसर हो रहा है।

सब डिविजनल मजिस्ट्रेट हरजिंदर सिंह ने जहां जानकारियों से भरपूर प्रदर्शनी को सराहा वहीं नौजवानों को अपनी वोट बनवाने और इसका सही इस्तेमाल करने का आह्वान किया।

मंत्रालय की इस प्रदर्शनी के नोडल अधिकारी राजेश बाली ने बताया कि उनके विभाग द्वारा ऐसी प्रदर्शनियां पंजाब सहित देश भर में विभिन्न स्थानों पर लगाई जा रही हैं ताकि आम जनता देख और समझ सके किस प्रकार हमारा देश प्रगति की ऊंचाईयां को छूं रहा है।

उन्होंने बताया की कल सुबह इस प्रदर्शनी के दौरान ट्रैफिक नियमों के पालन से संबंधित ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी द्वारा विशेष संबोधन किया जाएगा। साथ ही प्राली को आग लगाने से लोगों के स्वास्थ्य व वातावरण पर होने वाले बुरे प्रभावों से लोगों को जागरूक करने के लिए भी संबोधन किया जाएगा। इनके अलावा प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना और स्वयं सहायता ग्रुप्स और कुछ और योजनाओं के बारे में भी स्टाल स्थापित किए गए हैं।


Share news