April 25, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

जालंधर के नए डिप्टी कमिश्नर डा.हिमांशु अग्रवाल ने पदभार संभाला

डा.हिमांशु अग्रवाल (आई.ए.एस.)

Share news

जालंधर ब्रीज: डा.हिमांशु अग्रवाल (आई.ए.एस.) ने शुक्रवार को जिला प्रशासनिक परिसर में जालंधर के नए डिप्टी कमिश्नर का पदभार ग्रहण किया।

अग्रवाल, जो 2014 बैच के आईएएस अधिकारी, जालंधर में कार्यभार संभालने से पहले फाजिल्का और गुरदासपुर में डिप्टी कमिश्नर के तौर पर कार्यरत थे। इसके बाद उन्होंने जिले के भौगोलिक एवं जनसांख्यिकीय मापदंडों की जानकारी लेने के साथ-साथ लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की।

उन्होंने जालंधर लोकसभा क्षेत्र के लिए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष लोकसभा चुनाव को मुख्य प्राथमिकता बताते हुए कहा कि चुनाव को उचित एवं व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे।

अग्रवाल ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव का आश्वासन देते हुए कहा कि प्रशासन 70 प्रतिशत से अधिक मतदान के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मतदाताओं को सुविधा प्रदान करने के लिए ईमानदारी से प्रयास करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले तीन चुनावों में कम मतदान वाले बूथों की पहचान कर ली गई है और लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने का आग्रह किया जाएगा।
इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए डा. अग्रवाल ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा चुनाव संहिता की सख्ती से पालना के साथ-साथ जनशक्ति प्रबंधन, पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, स्वीप जागरूकता गतिविधियों को भी सर्वोच्च प्राथमिकता दी जायेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि आगामी गेहूं खरीद सीजन को देखते हुए प्रशासन जिले में सुचारू खरीद सुनिश्चित करने के साथ-साथ बाढ़ सीजन के लिए एक विस्तृत योजना तैयार करेगा

इस मौके पर उन्होंने लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का आश्वासन भी दिया।

इससे पहले पंजाब पुलिस की एक टुकड़ी द्वारा डिप्टी कमिश्नर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

डिप्टी कमिश्नर (ज) अमित महाजन, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) जसबीर सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) लखविंदर सिंह और सभी विभागों के प्रमुखों ने डिप्टी कमिश्नर का स्वागत किया।

कैप्शन- डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल जिला प्रशासनिक परिसर जालंधर में पदभार ग्रहण करते हुए।

जिला प्रशासनिक परिसर जालंधर में गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल।


Share news