जालंधर ब्रीज: कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की ओऱ से प्रदेश के सभी नगर सुधार ट्रस्टों को मजबूत किया गया है औऱ वर्षों से ट्रस्ट की खाली पड़ी जमीनों की ई-नीलामी के माध्यम से रिहायशी व व्यापारिक जायदादों को नीलामी की गई है। सरकार के इस प्रयास से जहां लोगों को वाजिब मूल्यों पर संपत्ती मिली है वहीं ट्रस्ट की आय भी बढ़ी है। वे आज नगर सुधार ट्रस्ट होशियारपुर के कार्यालय में ई-नीलामी के दौरान सफल रहे 16 बोलीकारों को अलाटमेंट लैटर देने के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट हरमीत सिंह औलख, मेयर सुरिंदर कुमार भी मौजूद थे। इस मौके पर उन्होंने सभी बोलीकारों की पौधे वितरित करते हुए पर्यावरण सरंक्षण में अपना योगदान डालने के लिए प्रेरित किया।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट हरमीत सिंह औलख के नेतृत्व में रिहायशी व व्यापारिक जायदादों की बिक्री पारदर्शी ढंग से करने के लिए ई-नीलामी की शुरुआत की गई थी। उन्होंने बताया कि 20 फरवरी 2024 से 22 फरवरी 2024 तक हुई सफल बोली के दौरान ट्रस्ट की करीब 3 करोड़ की जायदादें बिकी, जिससे ट्रस्ट की आय में वृद्धि हुई है।
ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि शहर वासियों को तोहफे के रुप में आने वाले दिनों में एक रिहायशी स्कीम 7.73 एकड़ राजीव गांधी एवेन्यू स्थापित किया जा रहा है, जो कि पंजाब सरकार की ओर से मंजूर की जा चुकी है। इसमें आधुनिक सुविधाओं, साफ पानी, सीवरेज, खुली सड़कें व स्ट्रीट लाइटों का प्रबंध किया जाएगा। इसके अलावा नए पार्क विकसीत किए जा रहे हैं। स्कीमों के रिहायशी प्लांट सरकारी रेट(आरक्षित कीमत) पर ड्रा के माध्यम से अलाट किए जाएंगे। आम जनता के लिए यह सुनहरी मौका है कि ड्रा के माध्यम से प्लांटों के मालिक बने। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की स्कीमों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट हरमीत सिंह औलख ने बताया कि 20 फरवरी 2024 से 22 फरवरी 2024 तक हुई सफल बोली के दौरान स्कीम नंबर 11 स. करतार सिंह सराभा मार्किट में 8 दुकानों, स्कीम नंबर 10 शहीद ऊधम सिंह नगर में 6 एस.सी.ओ व स्कीम नंबर 11 संत हरचंद सिंह लौंगोवाल में दो रिहायशी प्लांटों की सफल बोली करवाई गई थी। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में स्थापित होने वाली रिहायशी स्कीम राजीव गांधी एवेन्यू में 4-4 मरले के 34 प्लांट, 6 मरले के 64 प्लांट व 8 मरले के 36 प्लांट होंगे। उन्होंने बताया कि यहां 4 पार्क बनाए जाएंगे।
इस मौके पर मेयर सुरिंदर कुमार, चेयरमैन सहकारी कोआप्रेटिव बैंक विक्रम शर्मा, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी, नगर निगम फाइनांस कमेटी के चेयरमैन व पार्षद बलविंदर बिंदी, कार्यकारी अधिकारी परमजीत सिंह, ट्रस्ट इंजीनियर अमृतपाल सिंह, सहायक ट्रस्ट इंजीनियर मंदीप, लेखाकार आशीष कुमार, सीनियर सहायक संजीव कालिया, सुरिंदलपाल कलसी, संदीप चेची, चंदन लक्की भी मौजूद थे।
More Stories
कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व की बधाई
पंजाब पुलिस ने यूके आधारित जबरन वसूली सिंडिकेट सहित दो गिरोहों का पर्दाफाश किया; 7 पिस्तौल सहित 10 आरोपी गिरफ्तार
पंजाबियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ न करे केन्द्र, फैसला वापस ले और चंडीगढ़ पंजाब को सौंपे – आप