November 22, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

नवनिर्वाचित पंचायतें गाँवों के समग्र विकास और जन कल्याण के लिए डट कर काम करें – डॉ. रवजोत सिंह

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब के स्थानीय निकाय और संसदीय मामलों के मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने नवनिर्वाचित पंचों से अपील की कि वे गाँवों के समग्र विकास और जन कल्याण के लिए समर्पित होकर कार्य करें ताकि गाँवों को शहरों के समान सुविधाएँ दी जा सकें।

आज कपूरथला जिले के एडिशनल यार्ड जे.जे. फार्म में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में 3127 नव-निर्वाचित पंचों को संबोधित करते हुए डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंचायती चुनाव पार्टी चिह्न के बिना कराने के फैसले ने गाँवों में भाईचारे की भावना को बढ़ावा दिया है।

उन्होंने कहा कि पंचायतें लोकतंत्र की सबसे बुनियादी इकाई हैं, जिनके माध्यम से गाँव के विकास को सुनिश्चित किया जा सकता है। साथ ही, गाँवों के छोटे-मोटे विवाद और समस्याओं का निपटारा आपसी सहमति से किया जा सकता है, जिससे भाईचारा और मजबूत होगा।

डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि पंचायतें सरकार से प्राप्त अनुदानों का पूरी ईमानदारी से उपयोग करें ताकि गाँवों को हर दृष्टि से बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने विशेष रूप से चुनी गई 50% महिला पंचों को प्रोत्साहित किया कि वे लड़कियों की उच्च शिक्षा पर विशेष ध्यान दें।

कैबिनेट मंत्री ने यह भी घोषणा की कि सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों को जल्द ही 5 लाख का अनुदान दिया जाएगा।

इससे पहले, मंत्री ने नव-निर्वाचित पंचों को संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखते हुए देश की संप्रभुता और अखंडता को बनाए रखने तथा अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाने की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राज्यसभा सदस्य संत बाबा बलबीर सिंह सीचेवाल, आप नेता जोगिंदर सिंह मान (फगवाड़ा), सज्जन सिंह चीमा (सुल्तानपुर लोधी) और जिला योजना बोर्ड की चेयरपर्सन ललित सकलानी ने भी अपने विचार साझा किए।

इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार पंचाल ने मुख्य अतिथि और पंचों का धन्यवाद किया। जिला प्रशासन की ओर से मुख्य अतिथि और अन्य प्रमुख व्यक्तियों का सम्मान भी किया गया।


Share news