April 7, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

सफ़ाई सेवक से मासिक रिश्वत लेने के आरोप में नगर निगम के लंबरदार विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने नगर निगम ज़ोन-बी, लुधियाना के लंबरदार संजय कुमार, निवासी सरपंच कॉलोनी, कुलियेवाल, लुधियाना को एक सफाई सेवक से प्रति माह 6,000 रुपये रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में और जानकारी देते हुए, आज यहाँ विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि यह मामला नगर निगम, लुधियाना के सफाई सेवक संदीप, निवासी एल.आई.जी. कॉलोनी, जमालपुर, लुधियाना द्वारा मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार विरोधी कार्रवाई लाइन पर दर्ज कराई गई शिकायत के बाद दर्ज किया गया है।

शिकायतकर्ता ने शिकायत में आरोप लगाया कि उपरोक्त संजय कुमार उसके हाजिरी लगाने और हाजिरी का रिकॉर्ड रखने के लिए मासिक रिश्वत देने की मांग करता था। उन्होंने आगे बताया कि इस उद्देश्य के लिए इस आरोपी ने पिछले दो सालों में अब तक उससे 1,40,000 रुपये वसूल किए हैं। अपने दावों को साबित करने के लिए, शिकायतकर्ता ने आरोपी के साथ रिश्वत की मांग से संबंधित रिकॉर्ड की गई बातचीत भी ब्यूरो को पेश की।

प्रवक्ता ने आगे कहा कि शिकायत की पूरी जांच के बाद लगाए गए आरोप सही पाए गए, जो मौखिक और दस्तावेजी दोनों सबूतों द्वारा समर्थित थे। इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो ने उपरोक्त आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत विजिलेंस ब्यूरो के थाना लुधियाना रेंज में मामला दर्ज किया है। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले की आगे जांच जारी है


Share news