भाजपा नेता ने अमेरिका से डिपोर्ट हुए 205 भारतीयो के मामले पर भगवंत मान,अमित शाह,एस जयशंकर,गवर्नर समेत डीजीपी को पत्र लिखा
जालंधर ब्रीज: आज गैर-कानूनी तरीके से अमेरिका मे रह रहे 205 भारतीयो को डिपोर्ट करने को लेकर जालंधर भाजपा के महामंत्री अशोक सरीन हिक्की (एडवोकेट) ने गलत तरीके से गलत कागजातो को आधार बनाकर डौंकी लगाकर गैरकानूनी तरीके से अमेरिका मे पंजाबियों को भेजने वाले ट्रैवल एजेंटो की सारी टीम पर धोखाधड़ी,मानव तस्करी,देशद्रोह की धारा के अधीन कारवाई करने को लेकर पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिख उसकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,केंद्रीय विदेश मंत्री एस.जय शंकर,गवर्नर मुख्य सचिव पंजाब सरकार एवं डी.जी.पी पंजाब पुलिस को कापी भेजी है ।
इस पत्र बारे जानकारी देते महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ने बताया की बेहद दुख की बात है भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों एवं नेताओ की मिलीभगत के चलते सैंकड़ो ट्रैवल एजेंटों के दफ्तर पंजाब के हर जिले में हर थाना स्तर पर चल रहे जिसके चलते हर रोज़ सैंकड़ो पंजाबियों को पुलिस एवं राजनैतिक शह पर फर्ज़ी ट्रैवल एजेंट विदेश जाकर ज्यादा आमदन होने का लालच देकर लाखो रुपय वसूल कर उनके दस्तावेजों मे निजी तौर पर गौर कानूनी बदलाव कर विदेश भेज रहे है।जिसका सबूत अमेरिका से डिपोर्ट हुए 205 भारतीय है जिनमे सबसे ज़्यादा पंजाबी नौजवान है।
इतना ही नहीं पुलिस ट्रैवल एजेंटों की मिलीभगत इस कदर है की अगर ट्रैवल एजेंट की धोखाधड़ी का शिकार हुआ शिकायतकर्ता एजेंट के खिलाफ फेक वीजा देने और फर्जी कागजातों का उपयोग कर किसी देश द्वारा उस पर प्रतिबंध लगने के दस्तावेज पुलिस विभाग को दे भी दिए जाते है तो लोकल पुलिस अवैध ट्रैवल एजेंट पर मुकदमा दर्ज नहीं करती है ।सरीन ने बताया की यह घटना तो सिर्फ़ शुरुआत है अगर दूसरे देशों की सरकारों ने पंजाबियों के दस्तावेजों की प्रमाणिकता की जांच करवानी शुरू करवाई तो हज़ारो पंजाबियों पर दूसरे देशों की सरकारे अवश्य अपने देश के क़ानून अनुसार कारवाई करेंगे जिसके जिम्मेवार अवैध ट्रैवल एजेंटो होगे जो पुलिस अधिकारियों एवं राजनेताओ की मिलीभगत के चलते अवैध कारोबार चला रहे है ।
इतना ही नहीं पंजाब के पुलिस विभाग मे फेक वीजा लगवाने,बिना लाइसेंस के एजेंटी करने और एजेंट द्वारा तैयार गलत दस्तावेजों के चलते शिकायतकर्ता पर किसी देश की एंट्री पर प्रतिबंध लगने वाले सभी मामलो पर तुरंत कारवाई करे।इसके साथ-साथ हर इलाका एस.एच.ओ और डी.एस.पी की जिम्मेवार तय की जाये की कोई ट्रैवल एजेंट बिना सरकारी लाइसेंस के दुकान ना खोल सके और कोई भी लैंडलॉर्ड बिना मंजूरशुदा लाइसेंस देखे किसी ट्रैवल एजेंट को काम करने के लिए दुकान मकान ना दे ।
अशोक सरीन ने मुख्यमंत्री समेत सभी नेता एवं अधिकारियों से अपील कर बोला भारत वापस लौटने वाले सभी लोगो को विदेश कब,किस एजेंट ने किस किस माध्यम से कितने कितने पैसे लेकर क्या-क्या दस्तावेज लगाकर भेजा था और अमेरिका पहुँचने तक कब किसने कहा कहा मुलाकात किसका नाम लेकर की और उनके साथ देश विदेश मे कौनसा एजेंट सम्पर्क मे रहता था।सरीन ने पंजाब के मुख्यमंत्री से इस बात पर भी गुहार लगाई की बिना सरकारी लाइसेंस के दुकान खोलकर ट्रैवल एजेंटों पर सख्ती से कानूनी कारवाई करे उसके साथ-साथ अवैध ट्रैवल एजेंटो को काम करने के लिए किराये पर दुकान मकान देने वालो पर भी कारवाई करे।
More Stories
पी.एस.पी.सी.एल. का मुख्य खजांची 2,60,000 रूपये की रिश्वत लेने के आरोप में विजीलेंस ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार
यदि बड़ी घटना घटित होती है, तो उस क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी तय होगी – मुख्यमंत्री ने पुलिस कमिश्नरों और एस.एस.पीज को किया स्पष्ट
चंडीगढ़ के एनसीसी कैडेट जहान कुक्कल और पद्म नामगेल का ऐतिहासिक माउंट एवरेस्ट अभियान के लिए चयन