![](https://www.jalandharbreeze.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250210-WA0124-1024x1082.jpg)
उपायुक्त की महासहायक ऋचा गोयल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई व व्यवस्था की जाएगी
जालंधर ब्रीज: आज नेशनल शेड्यूलड कास्ट्स अलायंस के अध्यक्ष परमजीत सिंह कैंथ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल डॉ. प्रीत यादव डिप्टी कमिश्नर पटियाला की ओर से ऋचा गोयल जनरल सहायक टू डिप्टी कमिश्नर के से मिला और एक ज्ञापन के माध्यम से बताया कि श्री गुरु रविदास महाराज जी का 648वां प्रकाश पर्व श्री गुरु रविदास हरमंदिर साहिब फैक्ट्री एरिया, पटियाला और जिले के हर गांव में संगत द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है और गुरुपर्व से एक दिन पहले एक विशाल नगर कीर्तन निकाला जाता है।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल सुखविंदर सिंह, राजन भटोय, गुरप्रीत सिंह घोली, नरिंदर सिंह, मास्टर गुरप्रीत सिंह, रणजीत सिंह जीती, गुरदेव राम, सतविंदर सिंह, अमरीक सिंह, रमनदीप सिंह, रमन सिंह सरपंच, धर्मपाल सिंह, अमरजीत लाल ने कहा कि संगत और बच्चों को श्री गुरु रविदास के नाम पर नगर कीर्तन में भाग लेना है। इस पत्र के माध्यम से डिप्टी कमिश्नर को लिखा गया कि नगर कीर्तन को ध्यान में रखते हुए स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थाओं और सरकारी व अर्धसरकारी दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी घोषित की जाए और श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दो दिन 11 और 12 फरवरी को शराब और मीट की दुकानों की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की गई है।
उल्लेखनीय है कि जालंधर सिविल प्रशासन ने गुरुपर्व को ध्यान में रखते हुए दो दिनों के लिए निषेधाज्ञा जारी की है। पटियाला के डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीत यादव को भी पटियाला के प्रमुख संगठनों श्री गुरु रविदास सभा फैक्ट्री एरिया पटियाला, गुरु रविदास नौजवान सभा, श्री गुरु रविदास वेलफेयर सोसायटी, डॉ. अंबेडकर यूथ क्लब ने अपनी प्रशासनिक शक्तियों का प्रयोग करते हुए निषेधाज्ञा जारी करने की मांग की है। उपायुक्त की जनरल सहायक टू डिप्टी कमिश्नर ऋचा गोयल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई व व्यवस्था की जाएगी।
More Stories
पंजाब को मॉडल राज्य बनाने के लिए दिल्ली का अनुभव इस्तेमाल करेंगे: भगवंत मान
श्री शिवरात्रि उत्सव के अवसर पर शोभा यात्रा के रुट पर मीट की दुकाने बंद रखने के आदेश
डिप्टी कमिश्नर द्वारा बोरवैलों में बच्चों के गिरने की घटनाओं को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश