![](https://www.jalandharbreeze.com/wp-content/uploads/2023/07/DC-Hsp-Smt-Komal-Mittal-4-1024x683.jpg)
जालंधर ब्रीज: ज़िला मजिस्ट्रेट कोमल मित्तल ने 25 फरवरी को श्री शिवरात्रि उत्सव के अवसर पर शोभा यात्रा के रुट पर मीट की दुकाने बंद रखने के आदेश दिए हैं। जारी आदेश में बताया गया कि श्री शिवरात्रि एवं उत्सव कमेटी की ओर से प्रार्थना की गई है कि 25 फरवरी को श्री शिवरात्रि उत्सव पर शहर के सभी मंदिरों की ओर से विशाला शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह शोभा यात्रा दोपहर 2 बजे प्राचीन शिवालय( भूतगिरी मंदिर) गौतम नगर ऊना रोड से शुरु होकर शिमला पहाड़ी चौक, माल रोड, फूड स्ट्रीट, कोर्ट रोड, सेशन चौक, रेलवे रोड, घंटा घर, जालंधर रोड, श्री वाल्मीकि चौक से होते हुए पुरानी सब्जी मंडी, गौशाला बाजार, बैंक बाजार, कनक मंडी, दाल बाजार, प्रताप चौक, कश्मीरी बाजार, घंटाघर, रेलवे रोड, कोर्ट रोड, कच्चा टोबा, शिमला पहाड़ी चौक से वापिस प्राचीन शिवालय( भूतगिरी मंदिर) में आकर समाप्त होगी।जिला मजिस्ट्रेट ने इस लिए इस रुट पर पड़ती मीट की दुकानें, स्लाटर हाउस बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
More Stories
पंजाब को मॉडल राज्य बनाने के लिए दिल्ली का अनुभव इस्तेमाल करेंगे: भगवंत मान
डिप्टी कमिश्नर द्वारा बोरवैलों में बच्चों के गिरने की घटनाओं को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश
तरुनप्रीत सिंह सौंद द्वारा गुरु रविदास जी के प्रकाश दिवस की शुभकामनाएँ