February 22, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

एपीजे स्कूल में किया गया ‘पीक-ए-बू’ नामक गतिविधि का आयोजन

Share news

जालंधर ब्रीज: एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर के प्रांगण में सुषमा पॉल बर्लिया (चेयरपर्सन, एपीजे एजुकेशन, को फाउंडर एंड चांसलर, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी, चेयरपर्सन एंड प्रेसिडेंट, एपीजे सत्य और स्वर्ण ग्रुप, चेयरपर्सन-एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च फाऊंडेशन) के नेतृत्व के साथ प्री-प्राइमरी विभाग में “पीक-ए-बू” नामक गतिविधि का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा ने बच्चों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर स्कूल प्रांगण को रंग-बिरंगी सजावट और विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों से सजाया गया। बच्चों के मनोरंजन के लिए बैलून गेम, कैच गेम, पेंटिंग, ड्राइंग और अन्य रोचक गतिविधियां आयोजित की गईं।

इसके साथ ही अभिभावकों को भी स्कूल की गतिविधियों और शिक्षण विधियों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास और सहयोग की भावना को बढ़ावा देना था। बच्चों और शिक्षकों ने स्कूल के सभागार में एक फिल्म का आनंद भी लिया। अंत में बच्चों को प्रमाण पत्र और उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया।

यह कार्यक्रम न केवल बच्चों और अभिभावकों के लिए मनोरंजन से भरपूर रहा बल्कि उन्होंने इसे एक ऐसा अनुभव बताया जिसने बच्चों के विकास और स्कूल के प्रति उनके विश्वास को और भी मजबूत किया।


Share news