March 12, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

‘युद्ध नशों विरुद्ध’: बरनाला में गिराया गया अवैध ढांचा

Share news

जालंधर ब्रीज: ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ के अंतर्गत नगर सुधार ट्रस्ट बरनाला ने बरनाला पुलिस के सहयोग से आज बस स्टैंड के पीछे स्थित एक अवैध रूप से निर्मित ढांचे को गिराया।

यह मकान एक माँ-बेटी द्वारा अवैध रूप से बनाया गया था, जिनकी पहचान काली कौर और उसकी बेटी सरबो के रूप में हुई है। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।

बरनाला के वरिष्ठ पुलिस कप्तान (एसएसपी) मोहम्मद सरफराज आलम ने बताया कि सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार काली कौर के खिलाफ 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 7 मामले एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज हैं, जबकि उसकी बेटी सरबो के खिलाफ 7 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 6 मामले एनडीपीएस एक्ट के तहत हैं।

उन्होंने कहा कि नगर सुधार ट्रस्ट, बरनाला द्वारा इस अवैध कब्जे को हटाने के लिए पुलिस सहायता मांगी गई थी।

एसएसपी बरनाला ने कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल की उपस्थिति में यह कार्रवाई की गई।

उन्होंने कहा कि बरनाला पुलिस ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ अभियान के तहत सख्त कार्रवाई कर रही है। साथ ही नशा विरोधी जागरूकता गतिविधियाँ भी चलाई जा रही हैं।


Share news