March 12, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

पंजाब सरकार द्वारा दिव्यांगजन के लिए 437.15 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की गई : डॉ. बलजीत कौर

Share news

जालंधर ब्रीज: सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि राज्य में दिव्यांगजन के कल्याण के लिए 437.15 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जा चुकी है।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि इस योजना के तहत लगभग 2 लाख 71 हजार लाभार्थियों को कवर किया गया है। इन लाभार्थियों को विभाग द्वारा 437.15 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता दी जा चुकी है।

डॉ. बलजीत कौर ने आगे कहा कि दिव्यांगजन के कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के दौरान 461.50 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है।

कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि दिव्यांगजन के लिए चलाई जा रही योजना के योग्य लाभार्थियों को समय पर वित्तीय सहायता प्रदान करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने अधिकारियों से यह भी अपील की कि सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ लागू किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके।


Share news