March 13, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

मेहरचंद पॉलिटेक्निक में जर्मनी से उद्योगपति ने किया दौरा

Share news

जालंधर ब्रीज: मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज जालंधर में हेड टूल इंडस्ट्री के माहिर और उभरे हुए उद्योगपति एर्नो ग्रैंट वरहूग ने कैंपस का दौरा किया और कॉलेज के कोर्स, विद्यार्थियों, सिलेबस और प्लेसमेंट संबंधी जानकारी हासिल की। उनके साथ अजे इंडस्ट्रीज़ के प्रमुख अजे गोस्वामी, सचिव डी.ए.वी. कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी भी शामिल थे। प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने उद्योगपति एर्नो ग्रैंट और गोस्वामी का स्वागत किया और उन्हें कॉलेज संबंधी प्रारंभिक जानकारी दी।

प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने बताया कि यह सत्तर साल पुराना कॉलेज है और यहां के विद्यार्थी सफल उद्योगपति, चीफ इंजीनियर, एस.ई., डायरेक्टर, प्रिंसिपल, कंपनी एक्जीक्यूटिव बनकर उच्च पदों पर काम कर रहे हैं और कई सेवानिवृत्त हो चुके हैं।

जर्मनी से पहुंचे हेड टूल विशेषज्ञ और कंपनी संस्थापक हैरान रह गए जब उन्हें पता चला कि इस कॉलेज से 40,000 से अधिक विद्यार्थी पढ़ चुके हैं। प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह और अजे गोस्वामी ने जर्मनी से आए उद्योगपति इंजीनियर वरहूग को सम्मानित भी किया।

इंजीनियर वरहूग ने बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा खुशी इस बात की हुई कि यहां उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को मानवीय मूल्यों की भी जानकारी दी जाती है और इसकी यूरोप में भी बहुत सराहना की जाती है। वह स्वयं भी जयपुर में एक गरीब बच्चों का स्कूल चलाते हैं और विद्यार्थियों को ट्रेनिंग देते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट मॉडलों की भी सराहना की।


Share news