April 24, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा बहबल कलां के पीडि़त परिवारों के साथ मुलाकात

Share news

जालंधर ब्रीज:पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज बहबल कलाँ घटना के पीडि़त परिवारों के साथ मुलाकात की। उन्होंने वादा किया कि इस केस की जांच को कानूनी निष्कर्ष पर पहुँचाया जायेगा और दोषी पाये जाने वालों को सज़ा दिलाई जायेगी।पीडि़त परिवारों के लिए इन्साफ यकीनी बनाने के लिए उनकी सरकार के प्रस्ताव को दोहराते हुये मुख्यमंत्री ने उनको भरोसा दिया कि सी.बी.आई. से जांच वापस लेकर विशेष जांच टीम (एस.आई.टी.) को सौंपी गई थी। उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के घृणित अपराध में शामिल दोषियों को कानून के कटघरे में खड़ा किया जायेगा और बेकसूर लोगों की मौतों के लिए जि़म्मेदार लोगों को सज़ा दिलाई जायेगी।परिवारों की तरफ से ज़ाहिर चिंताओं के प्रति स्वीकृति भरते हुये मुख्यमंत्री ने उनको भरोसा दिया कि एस.आई.टी. की जांच को समयबद्ध ढंग से मुकम्मल किया जायेगा। उन्होंने जल्द ही बहबल कलाँ में जाने की सहमति अभिव्यक्त की।इन पारिवारिक सदस्यों जिनमें सरावां गाँव के स्वर्गीय गुरजीत सिंह के पिता साधू सिंह और स्वर्गीय कृष्ण भगवान सिंह के पुत्र सुखराज सिंह शामिल थे, ने बहबल कलां में विभिन्न विकास कामों को जल्द मुकम्मल करने की माँग की। इन विकास कामों में चारदीवारी और कम्युनिटी हॉल का फर्श, गाँव सरावां से मत्ता तक तीन किलोमीटर कच्चे रास्ते को पक्का करने के अलावा स्थानीयदाना मंडी में बुनियादी ढांचे को अपग्रेड करना शामिल है।कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने सभी बकाया विकास कामों को पहल के आधार पर पूरा करने का वादा किया।मीटिंग में कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा और विजय इंदर सिंगला और विधायक कुशलदीप सिंह ढिल्लों और परमिन्दर सिंह पिंकी भी उपस्थित थे।


Share news