April 24, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

पंजाब शिक्षा क्रांति: बरिंदर कुमार गोयल द्वारा विभिन्न सरकारी स्कूलों में 1.90 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब के कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने आज विधानसभा हलका लैहरा के अंतर्गत आने वाले विभिन्न सरकारी स्कूलों में लगभग 1.90 करोड़ रुपये की लागत से हुए विकास कार्यों का उद्घाटन किया।

इस दौरान एकत्रता को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री श्री बरिंदर कुमार गोयल ने कहा कि राज्य के सरकारी स्कूलों को हर पक्ष से सर्वाेत्तम सुविधाएं प्रदान करने का उद्देश्य विद्यार्थियों को उच्च स्तर की और आधुनिक शिक्षा देकर समय का साथी बनाना है ताकि वे आने वाले समय में मुकाबले की कठिन परीक्षाओं को सुगम तरीके से पास करने के सक्षम बन सकें और अपनी मेहनत और लगन से ऐसी बुलंदियों को हासिल करके नाम कमा सकें, जिन बुलंदियों का वे सपना देखते हैं।

श्री गोयल ने संबोधन के दौरान बताया कि पंजाब सरकार द्वारा अब तक 55 हज़ार से भी अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां प्रदान करके कीर्तिमान स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के हुनर को निखारकर दिलचस्पी के मुताबिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया जाता है ताकि वे बारहवीं पास करने के बाद मुकाबले की परीक्षाओं में हिस्सा लेने के योग्य बन सकें और मनपसंद के पदों पर सेवाएं निभा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी विभागों को पूरी तरह से भ्रष्टाचार मुक्त करने की मुहिम भी सार्थक परिणाम सामने ला रही है।

श्री बरिंदर कुमार गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान द्वारा सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को मज़बूत करने के तय किये गए लक्ष्य को विधानसभा हलका लैहरा के सभी प्राइमरी, मिडल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में पूरा करने के लिए हम दिन-रात जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों और पढ़ाने वाले शिक्षकों की जरूरतों को योजनाबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए सक्रिय रहें। उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में पंजाब सरकार ने राज्य के विकास की नुहार पूरी तरह से बदल दी है और लोग संतुष्टी जाहिर कर रहे हैं।

कैबिनेट मंत्री श्री बरिंदर कुमार गोयल द्वारा आज सरकारी प्राइमरी स्कूल और मिडल स्कूल रामगढ़ संधूआं, सरकारी प्राइमरी स्कूल सेखोवास, सरकारी प्राइमरी और हाई स्कूल घोड़ेनब, सरकारी प्राइमरी स्कूल रोड़ेवाला, सरकारी प्राइमरी और हाई स्कूल काल बंजारा, सरकारी हाई और प्राइमरी स्कूल गांव जलूर में समारोहों के दौरान मुख्य मेहमान के रूप में उपस्थित रहते हुए विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया।

इस मौके पर ज़िला शिक्षा अधिकारी प्राइमरी बलजिंदर कौर, पीए राकेश कुमार गुप्ता, अमरीक सिंह पूर्व सरपंच रामगढ़ संधूआं, जगसीर सिंह ब्लाक प्रधान गांव रामगढ़ संधूआं, लखबीर सिंह लख्खा सरपंच घोड़ेनब, गुरप्यार सिंह ब्लाक प्रधान गांव घोड़ेनब, भूषण सिंह बिल्ला, रामा सिंह नंबरदार, जस्सी सिंह गांव सेखोवास, बिंदर सिंह गांव सेखोवास, कर्मजीत सिंह गांव रोड़ेवाला, जसविंदर सिंह, दीपा सिंह, गुरविंदर सिंह सरपंच गांव जलूर, परमजीत सिंह पम्मा, गुरप्रीत सिंह, छज्जू सिंह सराओ, कर्मजीत सिंह कामा, गुरप्यार सिंह भी मौजूद थे।


Share news